रायपुर। दुर्ग की प्रियंका शर्मा तारे ने अपनी मेहनत और लगन से गृहिणी से लेकर मिसेज इंडिया तेलंगाना क्वीन (रनर-अप) तक का प्रेरणादायक सफर तय किया है। जगदलपुर में जन्मी और भिलाई के केपीएस स्कूल से पढ़ाई करने वाली प्रियंका ने कॉर्पोरेट दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई। प्रियंका का बचपन से ही खेलों और पढ़ाई में विशेष रुचि रही। वह राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। शादी और करियर के बीच उन्होंने अपने सपनों को भी जिंदा रखा। मिसेज इंडिया तेलंगाना एंड आंध्र प्रदेश 2025 प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर मिसेज पैशनेट का खिताब जीता और रनर-अप बनीं। हैदराबाद के सिटाडेल होटल्स एंड कन्वेंशन्स, शमशाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत सहित विदेशों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रियंका ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ रैंप पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने मिसेज इंडिया तेलंगाना क्वीन (रनर-अप) का ताज अपने नाम किया।

			
			

                                
                             
		
		
		
		
		