रायगढ़। युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायियक रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना में पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेबियानुस कुजूर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। जिससे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(के) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। इस दौरान जब आरोपी को पता चला कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है तो वह भागने के फिराक में था, लेकिन थाना प्रभारी कमला पुसाम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
