रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा सेमीफाइनल गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध केसीसी जशपुर के मध्य खेला गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवरों में 198 रन 9 विकेट खोकर बनाएं गुरुकुल की तरफ से साहिल नाग ने 72 रन की पारी खेली वहीं अंकुश ने 24 रन बनाए विवेक दुबे ने 15 और युवराज मैहर 13 रन बनाए जयपुर की तरफ से अंकित श्लोक और आकाश ने दो-दो विकेट लिए वही दुर्गा को एक विकेट मिला इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जशपुर की टीम इस मैच को 16 रनों से हार गई जशपुर की तरफ से अनिकेत ने 49 रन श्लोक प्रधान ने 59 रन अमनदीप ने 20 रन की पारी खेली गुरुकुल की तरफ से युवराज कनिष्क और अंकुश को दो-दो विकेट मिला वही विवेक को एक विकेट मिला इस तरह गुरुकुल ने यह मैच 16 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया आज के मैन ऑफ द मैच साहिल नाग रहे जिन्होंने 69 गेंद पर 72 रन की पारी खेली आज के मैच के अंपायर चंद्रेश यादव और आदित्य शर्मा थे तथा स्कोर आदर्श गुप्ता और प्रसिद्ध पांडे थे। वहीं आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी पत्थलगांव के मध्य खेला जाएगा। वहीं यह यह मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध है कि इस फाइनल मैच में आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड में आकर बच्चों का उत्साह वर्धन करें।