भिलाईनगर। साइबर ठगी महादेवएप एवं मनी लांड्रिंग करने वाला एक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। इस शिक्षित के अधिकांश सदस्य शिक्षित वर्ष से आते हैं। और वह कमजोर वर्ग के लोग का विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर उनके खाते के माध्यम से लाखों करोड़ों का लेनदेन करने का कार्य करते रहे हैं। शहर के कर्नाटक बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों में खोले गए सेविंग अकाउंट एवं कारपेट अकाउंट के माध्यम से लेनदेन इन लोगों के द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी आयोजित पत्रवार्ता में देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा एवंनगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि थाना क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले पर सतत निगरानी रखी जा रही थी।इसी क्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना मोहन नगर क्षेत्र के कर्नाटका बैंक में न्यू अकाउंट खाता धारकों का अवलोकन पर पाया गया कि कर्नाटक बैंक के शाखा में कुल 111 का धारकों के अकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों से अनेकों लोगों के द्वारा अलग-अलग साइबर फ्रॉड का कुल रकम करीब 86 लाख 35,247 रुपए को 111 खातों में प्राप्त किया गया है। उपरोक्त कुल 111 बैंक खातों में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैंक खातों का इस्तेमाल कररकम प्राप्त करना पाया गया है। तथा इन खातों में ऑनलाइन ठगी के रकम में प्राप्त हुई है इन खातों के संबंध में दीगर राज्यों से ऑनलाइन शिकायतें पंजीबद होना पाया गया। संदिग्ध उक्त कुल 111 बैंक खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध अर्जित करने के लिए उपयोग में किया जाना। तथा उपरोक्त खाताधारकों द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त की गया रकम है। तथा कई खाते जिसमे साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है।उपरोक्त खाताधारको द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर साइबर फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित करनापाए जाने से कुल 111 करना कर्नाटका बैंक म्यूल खाता धारकों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 317 (2) 317 (4)318 (4)61 (2)क बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर मामले में विवेचना पर लिया गया है।उन्होंने बताया की विवेचना के दौरान कर्नाटकाबैंक के खाता धारकों को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पूछताछ किया। जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में साइबर ठगी की राशि को अपने अकाउंट में लेना स्वीकार किया है। तथा बैंक खातों को किराए पर देने एवं किराए पर लेने वालों के ऊपर कार्यवाही की गई है। अब तक 2 करोड़ 85 लाख का ट्रांजैक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त हुई है। उन आरोपों की पतासाजी की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाताधारकों में प्रदीप कुमार महतो सुपेला, निखार मेश्राम मराठी मोहल्ला कोसानगर, सुनील बारिक चंद्रमा चौक खुर्सीपार, सौरभ कोठारी सेक्टर 4, कमलेश साहू अंजोरा, सरिता विश्वकर्मा खुर्सीपार, सुधा मानिकपुरी पदनाभपुर, बड़ी रवि मछली मार्केट जोन 2 खुर्सीपार, अनुकूल सरावगी दुकान नंबर 49सेक्टर 7 मार्केट, प्रेमपांडे गया नगर दुर्ग, एकता पांडे गया नगर दुर्ग, शदाब अली तकियापारा दुर्ग, जितेंद्र बिझंलेकर राजीव नगर सुपेला, कालू हरपाल उडिय़ा पारा खुर्सीपार,प्रवीण कुमार चंदेल, रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास शामिल है। तथा खाता उपलब्ध कराने वालों में श्वेता दुबे राधिका नगर सुपेला, टुकेश्वर ठाकुर इंदिरा नगर सुपेला, हुमेंद्रपटेल इंदिरा नगर रावण भाटा सुपेला, शुभम रंगारी संग्राम चौक वैशाली नगर,विमल कुमार साहू रामनगर मुक्तिधाम, एमडी आरिफ सुंदर नगर गुरुद्वारा के पास थाना छावनी,यशवंत टोडल बजरंग चौक न्यू कृष्णा नगर सुपेला, राकेशसाव कॉन्टैक्टर कॉलोनी शिव मंदिर के पास सुपेला,अभय प्रसाद साव रामनगर मुक्तिधाम गायत्री मंदिर के पास,रितेश पांडे राम जानकी रोडरामनगर सुपेला, अमृतपाल सिंह इंदिरा गांधी वार्ड विश्रामपुर, रंजय सिंह वार्ड नंबर 15 विश्रामपुर जिला सरगुजा,अमन कुमार सिंह उर्फ सानू वार्ड नंबर 4 विश्रामपुर,अथर्व जायसवाल मैत्री कुंज रिसाली, आयुष सोनी दशहरा मैदान के पास वार्ड नंबर 14 सुपेला, राहुल शर्मा चंद्र नगर सडक़ 27 कोहका सुपेला, रविंद्र लकड़ा ग्राम तिलसुवा सूरजपुर,गुरप्रीत सिंह गुरुद्वारा के पास विश्रामपुर सूरजपुर, रितेश जेकप तुलसी चौक गंगापुर अंबिकापुर जिला सरगुजा कंचन एक्का कबीर नगर रिंग रोड रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस विषय पर आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।इनमें से बहुत सारे आरोपी शिक्षित वर्ग से आते हैं। और कई लोग साइबर ठगी का काम काफी लंबे समय से कर रहे हैं।यह गरीब तबके के लोगों से?5000 देकर खाता खुलवाते हैं और उन खातों में लाखों करोड़ों का लेनदेन कर लाभ अर्जित करते हैं। पुलिस इस गिरोह के कुछ सदस्यों को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। तथा अभी पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और इस विषय पर खाता धारकों से लेकर लेनदेन करने वाले एवं बैंक अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जिसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी इस दौरान क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, मोहननगर थाना प्रभारी एम चंद्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



