दिल्ली। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच को केवल 6.1 ओवर में जीत लिया. जो भारत की सबसे बड़ी जीत है. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप में 8वीं बार कब्जा जमाया है. इस खिताबी जंग में सिराज ने अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 6 ओवर में चेज कर लिया. इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए इशान किशन और शुभमन गिल ने मिलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. गिल ने 27 और इशान ने 23 रन बनाया.
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. श्रीलंका की पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई. श्रीलंंका की ओर से 2 बल्लेबाज ही ऐसे रहे जिन्होंने 10 रनों के आकड़े को पार किया. बाकी कोई भी बैट्समैन दहाई का आकड़ा भी न छू सके. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक कुशल मेंडिस ने 17 और दुशान हेमन्था ने 13 रनों का योगदान दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
एशिया कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी से कहर ढा दिया. गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 15.2 ओवर में ऑलआउट कर पवेलियन भेज दिया. भारत की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकटे अपने नाम किया. जसप्रीत बुमराह के हाथ 1 सफलता लगी.
सिराज ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
भारत की ओर से शुरुआत के 10 ओवर में 5 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. 16 गेंदों में ही 5 विकेट लेकर विश्व रिकार्ड बना लिया है. भारत के लिए इससे पहले जावेगल श्रीनाथ ने ये कारनाम किया था. श्रीनाथ ने 4 विकेट हासिल किए थे. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने भी विकेट पारी की शुरुआत के 10 ओवर में 4-4 विकेट झटके हैं. सिराज का ये वनडे करियर का बेस्ट परफार्मेंस आया है. इस मुकाबले में सिराज ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
वनडे में सबसे कम स्कोर
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया है. किसी टूर्नामेंट के वनडे के फाइनल मुकाबले में 50 रनों पर सिमटने का रिकार्ड अपने नाम किया है. इससे पहले श्रीलंका वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 42 रनों पर सिमट गई थी. वहीं इडिया के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका 50 रनों पर सिमटने वाली पहली टीम बन गई. इससे पहले ये रिकार्ड बांग्लादेश के नाम था.
एशिया की ‘किंग’ बनी टीम इंडिया
लंका को ढहाकर 8वीं बार एशिया कप पर किया कब्जा, सिराज रहे जीत के हीरो
