रायगढ़। शहर की सक्रिय सामाजिक धार्मिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति ने शहर के गहरा गुरु स्कूल में गण पर्व पर आन बान शान के प्रतीक तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ फहराकर यादगार ढंग से मनाया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की संयोजक आशा टाइटन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समिति चांदमारी स्थित गहरा गुरु स्कूल के बच्चों,प्रबन्धको,आमंत्रितों के साथ राष्ट्रीय झंडे को शान से फहराया गया। वहीं राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने स्वागत गान व कई देशभक्ति नृत्य ,गीत के आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी व तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ समिति की सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बच्चों को दिया गया उपहार
उन्होंने बताया कि दादी समिति के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने समिति की सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया और पधारने का आभार प्रकट किया।समिति की सभी सदस्यों ने प्रबंधन को बताया कि उन्हें यहाँ आकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ कि अनुशासन के साथ बच्चे भारतीय परिवेश धोती कुर्ते व साड़ी में भारत की गौरवशाली सब भाषाओं की जननी संस्कृत में अध्ययनरत है।वहीं श्री राणी सत्ती दादी समिति ने स्कूल प्रबंधन से भविष्य में स्कूल तथा बच्चो की बेहतरी के लिये किसी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन भी दिया व स्कूल में आमंत्रितों को जहाँ जलपान कराया अध्ययनरत बच्चो को फल मिष्ठान व गर्म वस्त्र प्रदाय किये।इसी तरह कोसमनारा स्थित मुकबधिर स्कूल में उनकी जरुरत अनुरुप सहयोग करते हुए कॉरपेरट भी दादी समिति ने दिया। जिससे मुक्त बधिर संस्था के लोग खुश हुए।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति संयोजक आशा अग्रवाल टाइटन, अध्यक्ष दर्शना अग्रवाल कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी, किरण मित्तल ,लक्ष्मी देवी, विनीता मित्तल,मंजू बोंदिया सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
दादी समिति ने यादगार ढंग से मनाया गणतंत्र पर्व
गहिरा गुरु स्कूल में बच्चों को दिए उपहार
