रायगढ़। आज कल अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होते चला जा रहा है कही भी कभी आए दिन चोरी मारपीट घटना अब आम होती जा रही है। ताजा मामले में घरघोड़ा के सतनामी समाज के अध्यक्ष के पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के दिवाकर लहरें, अनुराग महंत, समीर महंत, तीनों करीब 4:30 बजे एक साथ स्कुटी में घुम रहे थे, स्कुटी को अनुराग चला रहा था। रास्ते में गणेश विसर्जन करने वाले प्रज्ञा स्कूल के पास पहुंचे थे, ज्यादा भीड़भाड़ होने के कारण तीनों वहीं रुक गये तभी पुर्व से रंजिश रखने वाले दिनेश महंत उर्फ दीनु, मुकेश महंत उर्फ मोनू दोनों ने मिलकर दिवाकर लहरें को पीछे से गर्दन पकड़ कर गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए एवं किसी नुकीली चाकू जैसे चीज जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया, जबकि पुलिस ने मामले में काउंटर अपराध दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
चाकूबाजी करने वालों को आखिरकार किसका संरक्षण?
