रायगढ़। रायगढ़ से रायपुर तक दुर्घटनाजन्य नेशनल हाईवे का आज सहायक पुलिस महानिरीक्षक की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही इस मार्गों पर चल रहे हाईवे पेट्रोलिंग को भी चेक किया गया। सडक के किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
रायगढ़ के स्थानीय ब्लैक स्पॉट छातामुडा एवं उर्दना के साथ कोड़ातराई का संयुक्त निरीक्षण कर मध्य में दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्ड़ो के अवलोकन पश्चात पत्थलगांव से कापू मार्ग में स्थित ब्लैक स्पॉट दुर्घटनाजन्य सडक़ खण्ड़ो का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
छातामुडा चौक पर पहले रोटरी बनाकर सौदर्यीकरण किया गया। पांच साल पहले हादसे के बाद इसे हटाया गया तब से चौक-चौराहे पर खतरा बढ़ गया है। यहां ओडिशा, रायपुर, जूटमिल, टीनी नगर की ओर से आने वाले हाइवे मिलते हैं। यहां वाहन चालक यातायात नियम का पालन नहीं करते और अक्सर हादसे होते है। छातामुडा चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप, ट्रैफिक कामिंग के उपाय। चौक के चारो रोड में 50 मीटर तक एवं विशेषकर चौराहे में अवैध पार्किग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरूत्साहित किया जाना। विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना।
इसी क्रम में उर्दना तिराहे पर भगवानपुर, खरसिया जाने वाली सडक़ के साथ शहर और घरघोड़ा की तरफ से आने वाली सडक़ मिलती है। संकेतक नही होने से ड्राइवर मनमाने तरीके से गाड़ी चलाते हैं और इससे हादसे होते है। उर्दना तिराहा न केवल ब्लैक स्पॉट है बल्कि सडक़ खराब होने से आए दिन हादसे होते है। उर्दना तिराह के पास उक्त पांईट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना। तिराहा में गड्ढ़ो को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉईट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना। तिराहा पॉइंट पर पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना। समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना।
रायगढ़, महासमुंद, रायपुर में आकस्मिक जांच में हाईवे पेट्रोल वाहन समुचित बल के साथ पेट्रोलिंग करते पाये गये, कर्मचारियों को सडक़ में गलत तरीके से खड़े होने वाहनो को हटवाने, गलत दिशा से आने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुये समुचित ब्रीफिंग की गयी।
निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात), सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) जिला दुर्ग, अनिल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक तथा टीआई आशीष वासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रायगढ़ से रायपुर हाईवे के ब्लैक स्पाटों का आकस्मिक निरीक्षण
सहायक पुलिस महा निरीक्षक ट्रैफिक की टीम सडक़ पर उतरी, हाईवे पर खड़ी अव्यवस्थित वाहनों पर की कार्यवाही, हाईवे पेट्रोलिंग को दिए निर्देश
