रायगढ़. शहर के कोतरारोड मार्ग को कुछ साल पहले ही चौड़ीकरण कराया गया था, ताकि राहगीरों को आवागमन में राहत मिल सके, लेकिन इस मार्ग पर बने दुकान व संस्थानों के पास उचित पार्रि्कंग व्यवस्था नहीं होने के कारण यह सडक़ अवैध पार्किंग बन गया है, जिसके चलते हर हमेशा इस मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित होती है, हालांकि इसकी जानकारी यातायात विभाग को भी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण राहगीर परेशान होते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले शहर के कई मार्गो का चौड़ीकरण कराया था, ताकि लोगों को आने-जाने में जाम की स्थिति से निपटना न पड़े, जिसमें सत्तीगुढ़ी चौक से लेकर कोतरारोड थाना तक दोनों तरफ चौड़ीकरण हुआ, इस दौरान जिला प्रशासन को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था, इसके बावजूद भी चौड़ीकरण कार्य किया गया। लेकिन विगत कुछ सालों से निगम व यातायात विभाग के अनदेखी के चलते अब कोतरारोड मार्ग अवैध पार्किंग बन गया है, जिससे पूरी मार्ग में दोनों तरफ वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जा रहा है, वहीं इस मार्ग में कई लैब व अन्य संस्थान भी संचालित है, हालांकि कुछ के पास पार्किंग है तो कुछ बगैर पार्किंग के संचालित हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी गाडिय़ों को पार्किंग में न खड़ाकर सडक़ में खड़ा किया जाता है, जिससे हर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बाद भी यहां की व्यवस्था सुधारने पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की पहल नहीं हो रही है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लाखों की गाड़ी पर पर्किंग नहीं
शहरवासियों द्वारा 10 से 20 लाख रुपए की गाड़ी खरीद ले रहे हैं, लेकिन इन गाडिय़ों को रखने के लिए इनके पास पार्किंग नहीं है। जिसके चलते हमेशा ये गाडिय़ां मकान के सामने सडक़ में ही अवैध रूप से पार्क रहती है। जिसके चलते आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर ये वाहन सडक़ में पार्क न होकर पार्किंग में खड़ी होती तो यातायात भी व्यवस्थित रहता और गाडिय़ां भी सुरक्षित रहती।
यातायात विभाग सुस्त
सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों को सुव्यस्थित पार्क कराने इन दिनों यातायात विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है, वहीं पूर्व में खड़ी वाहनों में लाक लगाने की कार्रवाई होती थी तो सडक़ें खाली नजर आती थी, लेकिन विगत कई माह से यातायात विभाग द्वारा इन वाहनों पर कार्रवाई ही नहीं किया ज रहा है। जिसके चलते दिन हो या रात हमेशा आधी सडक़ अवैध पार्किंग बना रहता है।
शहर में अवैध पार्किग की समस्या से नहीं मिल रही निजात
कोतरारोड मार्ग में हर संस्थान के सामने खड़ी रहती है वाहनें, चौड़ीकरण का नहीं मिल रहा लाभ
