बरमकेला। सोमवार को बरमकेला विकासखंड में जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.भगत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार चौहान द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला में समर कैंप का शुभारंभ बच्चों को तिलक चंदन लगाकर स्वागत करते हुए किया गया जिससे बच्चों में इस कैंप को लेकर भारी उत्साह देखा गया। इस समर कैंप में बच्चे एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे जिससे बच्चों की मानसिकता एवं उनकी कार्यशैली के आधार पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों को सिखाया जाएगा साथ ही साथ उनके मानसिक विकास व सर्वांगीण विकास में मिलेगी मदद यह कैम्प सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। जो कि 20 मई से 31 मई तक चलेगा।संकुल स्तर एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों की प्रतिभा अनुरूप उनको मार्गदर्शन दिया जाएगा। कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राइंग एवं पेंटिंग, वेस्टमटेरियल से बेस्ट चीजों का निर्माण, संगीत के अंतर्गत गायन एवं लोक नृत्य एवं वेस्टन डांस तथा कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान, रंगोली आदि बच्चों को सिखाया जायेगा। प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर्स के रूप में शिक्षकों की सेवाएं ली जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा समर कैंप में पहुंचे सभी के लिए नाश्ता भी दिया जायेगा। साथ-ही समर कैंप में प्रयोग में लाई जाने वाली समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर कन्या महाविद्यालय बरमकेला का भी निरीक्षण कर समर कैंप का निरिक्षण किया।
छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर
नरेश कुमार चौहान प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला ने कहा इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों का मनोरंजन के साथ स्वस्थ वातावरण में उनकी छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। समर कैंप के माध्यम से अपने छुट्टियों को आनंदमयी बनाने के साथ-साथ अपने अंदर के बाल कलाकार को एक नए आयाम दें, ताकि भविष्य में इसे याद रखा जा सके।
संकुल केंद्र बोंदा में भी आयोजन
संकुल केंद्र बोंदा के तहत भी समर कैम्प का आयोजन की शुरुआत की गई है। इस कैम्प में भी बच्चों सहित अभिभावकों को जोड़ा जा रहा है। बच्चों को समर कैम्प के दौरान बिस्कुट का वितरण करने की व्यवस्था की गई है।
गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत
