रायगढ़। दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रैक्टर से वापस लौटने के दौरान एक युवक अनियंत्रित होकर गिर गया, इससे सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के अकोलजमोरा निवासी विजय राठिया पिता हेतराम राठिया (35 वर्ष) अपने परिजनों व पड़ोसियों के साथ टै्रक्टर-ट्राली में सवार होकर शुक्रवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछार आया हुआ था, इस दौरान शाम तक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ट्राली में बैठकर अपने गांव जाने के लिए निकला था। इस दौरान शाम करीब 5 बजे के आसपास कछार गांव से बाहर निकले ही थे कि मोड़ में हचकी पडऩे से ट्राली के डाला पर बैठा विजय राठिया अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उसे उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ अपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरान शनिवार को सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
20 से 25 लोग थे ट्राली में सवार
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि विजय राठिया के परिवार के लोग विगत कई साल से भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कछार में रहते हैं, जिससे यहां दशकर्म कार्यक्रम होने के कारण विजय अपने परिवार सहित गांव के करीब 20 से 25 लोगों को लेकर ट्रेक्टर से आया था, जहां शाम को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग ट्राली में बैठकर जा रहे थे। इस दौरान जर्जर सडक़ व मोड़ पर चालक द्वारा तेजी से मोडऩे से झटका लगते ही विजय ट्राली से गिर गया। जिससे उसकी मौत हुई है।