सारंगढ़

समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ में हम होंगे कामयाब से संवर रही दिव्यांगजनों की जिंदगी

सारंगढ़। जिला के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुगम्यता व स्वावलंबन पर आधारित अभियान हम होंगे क़ामयाब का संचालन किया जा रहा है। 3 जनवरी को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और कौशल विकास आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशॉप का आगाज़ सारंगढ़ जपं के ग्रापं बरदुला में किया गया, जिसका समापन सोमवार 7 जनवरी को क्षेत्र के लोकप्रिय जिपं सदस्य श्रीमती बैजन्ती नंदू लहरें एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिपं सदस्य श्रीमती बैजन्ती लहरें द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांग जनों से परिचय प्राप्त किया। जिपं सदस्य श्रीमती बैजन्ती लहरें ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी दिव्यागजनो के आत्म निर्भर बनाने के इस प्रयास की भूरी भूरी सराहना की,अपनी ओर से सभी आवश्यक सुधारक औजार टूलकिट का वितरण कर उन्हें आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जपं सारंगढ़ के दायरे में आनेवालें 10 ग्रापंचायतों के लगभग 15 दिव्यांगजनो द्वारा मोटर वाइंडिंग इलेक्ट्रिक उपकरणों के मरम्मत का कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा संचालित हम होंगे क़ामयाब अभियान के तहत् इस चरण में दिव्यांग जनों को सशक्तिकरण कौशल उन्नयन के लिए मोटर वाइंडिंग, सबमर्सिबल पंप रिपेयरिंग, कूलर, पंखा रिपेयरिंग सहित दूसरे तमाम इलेक्ट्रिकल उपकरणों का सुधार संबंधी प्रशिक्षण दियें। प्रशिक्षक के रूप में ग्राम उच्चभि_ी निवासी दिव्यांग लेखराम निराला द्वारा प्रशिक्षण दिया। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांगजन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्थानीय बाज़ार की मांग के अनुसार ख़ुद को तैयार करके स्व नियोजित हो सकेंगे।
विदित हो कि समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, सम्मान पूर्वक जीविका निर्वाह सहित बाधारहित जीवन स्तर की सुनिश्चितता हेतु संकल्पित होकर नवाचारी अभियानों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों में निहित कौशल प्रतिभाओं का न सिर्फ विकास होगा बल्कि उनके हुनर की क़दर भी बढ़ेगी और वे ख़ुद आत्म निर्भर होकर दूसरे दिव्यांग जनों को प्रेरित करेंगे। जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों का उत्साह बड़े पैमाने पर देखने ही मिल रहा हैं। समाज कल्याण विभाग के जिलाधिकारी विनय तिवारी के समर्पित प्रयासों और अपने अधीनस्थ विभागीय टीम की एकजुटता की बदौलत संचालित नवा चारी अभियान हम होंगे क़ामयाब के जरिए विभिन्न चरणों में जिले के लक्षित सौ ज़रूरतमंद दिव्यांग जनों के जीवन स्तर को संवारने की इस मुहिम की जन प्रति निधियों सहित ग्राम वासियों ने दिल खोलकर सराहना की है। प्रथम चरण में प्रशिक्षित 15 दिव्यागजनों के लिए अन्य समर्थन सेवाएं यथा नि:शुल्क बस यात्रा पास चिकित्सकीय सहायता आदि प्रदान की जाएगी व स्वतंत्र व्यावसायिक इकाई स्थापना के लिए विभागीय सहयोग दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button