सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के दिशा निर्देश पर नवरात्रि पर्व के पूर्व में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि – अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल के द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर 24 को थाना के स्टाफ प्रआ. भवानी शकंर धांगड, आ. दिनेश चौहान के टाउन पेट्रोलिंग चांटीपाली एवं बरमकेला के बस्तीपारा द्वारा शाम करीबन 6 बजे कलश यात्रा ड्यूटी के दौरान ट्रक वाहन कंमाक ष्टत्र 11 क्चरु 2074 के चालक के द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक भूसा लोड कर तेज गति से चलाते हुए तथा पुलिस के द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जो उक्त वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को ना रोक कर वाहन को तेजगति से चलाना जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को रोका गया अगर उक्त वाहन को नहीं रोकते तो घटना घटीत होने के पूर्ण संभावना थी। उक्त वाहन के चालक नाम संदीप मरकाम पिता सनत मरकाम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बेलसरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छग का रहने वाला बताया, जो शराब के नशे में था जिसे डॉक्टरी मुलाहिजा करवाकर उक्त वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185, 03/181, 130 (3) /177, 94 (2) (4) /194 (1) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 4 अक्टूबर 24 को न्यायालय प्रथम श्रेणी में प्रकरण को पेश किया गया जो मान. न्याया. ने प्रकरण में पचास हजार पांच सौ रू. का अर्थदंड से दंडित किया है।