रायगढ़। जिले में मिक्सर मशीन ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लमडांड का रहने वाला राजकुमार राठिया (26) रविवार को अपने दोस्त लाल सिंह राठिया के साथ सिसरिंगा से लमडांड जा रहा था। बाइक राजकुमार राठिया चला रहा था। दोपहर करीब 3 बजे सिसरिंगा मेन रोड जमाबीरा चौक के पास मिक्सर मशीन के ड्राइवर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार राठिया और लाल सिंह राठिया बाइक से दूर जा गिरे। राजकुमार के सिर, चेहरे और पेट पर गंभीर चोट आई। लाल सिंह भी इस हादसे में घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोनों घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
राजकुमार राठिया की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमार की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सडक़ हादसे में युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
मिक्सर मशीन ने बाइक सवारों को ठोका, आरोपी ड्राइवर फरार
