रायगढ़। जिले में विगत दो दिनों से रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के साथ हवा चलने के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन अभी भी अच्छी बारिश होने का किसान इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में बारिश की गतिविधि में कमी आने की बात कही जा रही है, जिससे एक बार फिर से उमस व गर्मी का अहसास होगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत 10 दिनों से बारिश पूरी तरह से बंद हो गया था, जिसके चलते काफी उमस बढ़ गया था, लेकिन विगत दो दिनों फिर से मानसून द्रोणिका सक्रिय हुआ है, जिसके चलते आसमान में बादल छाया हुआ है, साथ ही रूक-रूक कर हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं मंगलवार को सुबह से ही हवा के साथ मध्यम वर्षा हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक हो गया है। ऐसे में कभी ठंडक तो कभी उमस होने के कारण लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर एक अवदाब बना हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए एक निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है, साथ ही मानसून द्रोणिका मध्य समुंद्र तल पर देहरादून, ओरई, गोपालपुर और उसके बाद बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। जिसके चलते बुधवार को जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना प्रबल बन रही है। हालांकि अभी जिले में अच्छी बारिश की जरूरत है। इस संबंध में किसानों की मानें तो धान फसल के लिए अभी जो झड़ी चल रही है वह काफी लाभदायक है, लेकिन इसके साथ ही अच्छी बारिश की जरूतर है, तभी धान फसल अच्छी हो पाएगी।
सर्द-गर्म का पड़ रहा असर
विगत दो दिन पहले तक बारिश होने के साथ तेज धूप के चलते काफी उमस बढ़ गया था, लेकिन अब लगातार हल्की बारिश के साथ ठंडी हवा चलने के कारण लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है। जिसके चलते सुबह से अस्पतालों के ओपीडी में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। वहीं इन दिनों अस्पताल आने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी-बुखार के मरीज है, जिससे इनको स्वस्थ होने में चार से पांच दिन का समय लग जा रहा है।
दो दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौमस हुआ सुहाना
मंगलवार सुबह से झड़ी होने के कारण लोग परेशान
