रायगढ़। अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन में लगा यूपीएस व राउटर को चोरी कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के राजापारा होमगार्ड आफिस के पीछे निवासी शशिकांत थवाई पिता रामदास थवाईत (22 वर्ष) बजरंग सर्विसेस एटीएम मेटेनेंस का काम करता है। ऐसे में सोमवार को सुबह करीब 8 बजे कंपनी में कार्यरत सुनिल सारथी का उसके पास फोन आया कि एटीएम का दरवाजा टूटा है, जिसका मेंटेनेंस करना है। ऐसे में शशीकांत जब एटीएम बूथ पर गया तो देखा कि किसी अज्ञात चोर ने एटीएम लगा राउटर व यूपीएस को चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताया जा रहा है।
एटीएम से राउटर व यूपीएस की चोरी

By
lochan Gupta
