रायगढ़। रायगढ़ की गणेशउत्सव परंपरा के अनुसार पिछले सात दिनों तक भगवान गजानंद गणपति के शहर में जगह-जगह विराजे गणपति प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना और भोग प्रसाद वितरण के बाद आज सातवें दिन इन प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर प्रारंभ हुआ और सुबह से लेकर देर शाम तक केलो नदी से सटे कयाघाट, चक्रपथ मार्ग, चांदमारी रपटा घाट सहित कई स्थानों पर भगवान गणपति की प्रतिमाओं को पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना पश्चात विसर्जित किया गया। विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता देखी गई। इसी क्रम में शहर के चक्रधर नगर सिंधी कालोनी स्थित गणेश उत्सव मित्र मंडली द्वारा भी बिलासपुर से मंगाए गए भव्य डीजे के साथ कालोनी के युवाओं के द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया और गणपति की विशेष आराधना पश्चात उनका विसर्जन किया गया।