रायगढ़. बीती रात सडक़ पार करने के दौरान कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसिया निवासी विनोद चौहान पिता धरम चौहान (22 वर्ष) का कोड़तराई निवासी उसका दोस्त प्रकाश उसके घर आया हुआ था, ऐसे में विनोद चौहान उसे अपनी बाईक में बैठाकर कोड़ातराई उसे छोडऩे के लिए रविवार शाम को आ रहा था। इस दौरान रास्ते में विनोद और प्रकाश ने रास्ते में रूक कर ढाबा में खाना खाने लगे और खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे कोड़ातराई सडक़ को पार कर रहे थे, तभी चंद्रपुर की तरफ से आ रही एक लाल कलर की कार ने विनोद को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाकारित कार की तलाश चल रही है।
कार की ठोकर से युवक की मौत
