रायगढ़। गांधी गंज निवासी श्यामजी साँवरिया परिवार के यशवंत भाई नान्हेलाल साँवरिया का रविवार को दोपहर में निधन हो गया। स्व. यशवंत भाई की अंतिम यात्रा सोमवार को सुबह 09 बजे उनके निवास स्थान एसपी ऑफिस गांधी गंज के सामने से कायाघाट मुक्ति धाम के लिए निकलेगी. यशवंत भाई नान्हेलाल सांवरिया अंबिका भाई, जयन्ती भाई के भाई और योगेश भाई साँवरिया के पिताजी एवं यश भाई साँवरिया के दादाजी थे.



