रायगढ़। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु वार्ड आरक्षण संपन्न होते इस बार के चुनाव में हर वार्ड से कई नये और फ्रेस चेहरे चुनाव लडऩे का मना बना रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड नं. 28 पंजरी प्लांट से राजनीतिक पार्टी में सक्रिय रहने वाले युवा सुजीत महतो ने भी पार्षद चुनाव लडऩे का मन बना लिया है।
रायगढ़ शहर के हर वार्ड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुजीत महतो यह नाम कोई परिचय का मोहताज नही है। सुजीत महतो कर्मठ नेता, समाजसेवी और युवाओं में लोकप्रिय के लिये जाना पहचाना जाता है। खासकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो के अधिकार के लिये लड़ते हुए हर जरूरतमंदों की मदद करने में सुजीत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड नं. 28 से चुनाव लडने पूरी तरह से तैयार है।
शहर के पंजरी प्लांट में रहने वाले युवा नेता सुजीत महतो का कहना था कि नगरीय निकाय चुनाव में हर एक युवा को अपने क्षेत्र से चुनाव लडऩे का अवसर जरूर मिलना चाहिए। ताकि चुनाव लडकर आम जनता का वोट हासिल करके नई सोच के साथ अपने क्षेत्र का समुचित विकास किया जा सके। आज की स्थित में अधिकांश पढ़े लिखे युवा बेरोजगार बैठे थे और यही कारण है कि बेरोजगारी के कारण शहर में अपराधिक घटना भी बढी है।
बहरहाल देखना यह है कि आने वाले दिनों में होनें वाले नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नये चेहरे सुजीत महतों को उसके वार्ड की जनता कितना आशीर्वाद देती है।
पंजरी प्लांट वार्ड में सुजीत महतो की दावेदारी से बदल सकते हैं समीकरण
