रायगढ़। सतनाम पंथ के संस्थापक व संत गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती के अवसर पर रायगढ़ के रामभांटा स्थित जैत खम्भ में धूप – दीप अर्पित करके, म्युनिस्पल स्कूल, रायगढ़ के मैदान में संत गुरु बाबा घासीदास जयंती पर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी सख्या में सतनाम पंथ के अनुयायियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ संस्था के विनय शुक्ला, संतोष यादव (गुड्डा), चंद्रप्रकाश महिलाने (लालू), हरिनारायण मिश्रा,डी.डी. शुभकर, अक्षत खेडूलकर, अभिषेक चौहान, अभिषेक सोनी, इनाम सिद्दीकी, मुजीब अहमद, सूरज, मनीष काटजू, विक्की मलहोत्रा और अनिल चीकू आदि रायगढ़ के इस वृहद सामाजिक कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहे।
बाबा गुरूघासीदास की जयंती पर समर्थकों ने निकाली रैली

By
lochan Gupta
