रायगढ़। अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अंतर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में 8 दिसम्बर को आयोजित निरूशुल्क नेत्र शिविर में 102 मरीजो का नेत्र जाँच का लाभ मिला। मरीजों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉ आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई । इस दौरान 33 मरीजों को निरूशुल्क चश्मा वितरण किया गया वही 38 मरीजों का चश्मा निर्मित हेतु भेजा गया। जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। शिविर में 31 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया तथा 13 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। शिविर में बनोरा, खैरपाली, बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा , सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, बरपाली, भुइयापाली, काशीचुआ, मुगडेगा, खुरसलेंगा, कोलाईबहाल , देहरीडीपा, कोतरलिया, रायगढ़, नेतनागर, लिंजीर, टाँगर, साडेरा, पाता तमनार, सेमलिया, सिकिरमा, पगुराबहार, टारपाली, बिलासपुर, कसाई पाली, जुनाडीही, सिंगपुरी, पोएदा(बलोदा बाजार), बनसिया, झुलनपाली, डभरा, दिवानमुड़ा, कोयलंगा से लोग उपचार कराने पहुंचे थे। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ में अगला नेत्र शिविर 12 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित किया जायेगा।