रायगढ़। पुसौर महाविद्यालय कि ओर से आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस के बौधिक परिचर्चा के उपलक्ष्य पर ग्राम झारमुड़ा में अधिवक्ता धीरज जयसवाल व तन्मय बनर्जी तथा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ कि सहायक कुल सचिव डा. रोहिणी आर्या वर्मा एवं ग्राम झारमुड़ा के सरपंच श्रीमती तारिणी पटेल व पंच व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े समस्त विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती जी के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदउपरांत कार्यक्रम को प्रारंभ कीते हुए प्राध्यापक जयनारायण नायक ने सर्वप्रथम अधिवक्ता धीरज जयसवाल को मंच पर आमंत्रित किया। उन्होंने विद्यार्थीयों को उपभोक्ता खोरम के बारे में जानकारी दी फिर उसके पश्चात अधिवक्ता तन्मय बनर्जी ने साइबर क्राइम व डा. रोहिणी आर्या वर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। इसी बीच प्राध्यापक सुश्री शिविर शर्मा व डा. रोहिणी आर्या वर्मा तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता ने विद्यार्थिगण द्वारा पुछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया व इस प्रकार यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस बोधिक चर्चा से विद्यार्थिगण को उपभोक्ता खोरम व साइबर कार्यक्रम से जुड़े विविध बातों की जानकारी प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में एन. एस. एस. कार्यक्रम प्रभारी जयनारायण नायक, वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक बालमुकुंद पटेल व लैब तकनीशियन श्रीमती प्रतिमा चौहान उपस्थित रहे।
पुसौर कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By
lochan Gupta
