रायगढ़। मंगलवार को दोपहर में एक भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई, दूसरे का उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम रैबार निवासी कन्हैया लाल पटेल पिता बालमुकुंद पटेल (52 वर्ष) का विगत कई साला से रायगढ़ कोर्ट में केश चल रहा है, जिससे हर माह उसे पेशी में आना पड़ता है। इसी दौरान 28 नवंबर को भी उसका पेशी था। जिससे गांव के ही युवक धनेश्वर पटेल के साथ महिंद्रा कंपनी की बाईक क्रमांक सीजी-13 यूबी 3202 से दोनों रायगढ़ आए थे, और यहां उनका पेशी जल्दी हो जाने के कारण कन्हैया व धनेश्वर दोनों बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान अभी कोड़ातराई स्थित सिंह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से एक तेज गति से ट्रक आ रही थी, जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए ग्रामीणाों की बाइक को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया, जिससे दोनों सडक़ किनारे गिरकर बेहोश हो गए। ऐसे में राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। जिससे कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंचे, वहीं बताया जा रहा है कि कन्हैया पटेल के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई थी। जिससे उपचार के दौरान मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं धनेश्वर की भी स्थिति गंभीर है, जिससे उसका भी उपचार जारी है। वहीं बुधवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत कई सालों से रायगढ़ कोर्ट में इनका केस चल रहा है, जिससे कभी माहभर में तो कभी 15 दिन में पेशी में आना पड़ता है। ऐसे में 28 नवंबर को भी पेश पड़ा था, जिसके लिए कन्हैया और धनेश्वर आए हुए थे और यहां जल्दी काम हो जाने के कारण वापस गांव जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया। साथ ही परिजनेां का कहना था कि उक्त भारी वाहन ट्रक है या डंपर इसकी पहचान नहीं हो पाई है। क्योंकि ठोकर मारने के बाद उसी रफ्तार से चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। साथ ही टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक भी बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई है।
भारी वाहन की चपेट में आए बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल
रायगढ़ पेशी से वापस जाने के दौरान हुआ हादसा
