धरमजयगढ़/रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक लालजीत राठिया के पूज्य पिता स्व. श्री चनेश राम राठिया की स्मृति में आगामी 3 दिसंबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के इस महासंग्राम का शुभारंभ स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अन्य सभी विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। राइजिंग स्टार द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन धरमजयगढ़ नगर के दशहरा मैदान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाडिय़ों को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया जाएगा।
स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विधायक लालजीत सिंह राठिया की अध्यक्षता एवं यह आयोजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न होगा। वहीं, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया सहित उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुल्क 15 सौ रुपए एवं प्रवेश शुल्क 21 सौ रुपए रखा गया है। वहीं इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपए, द्वितीय 31 हजार, तृतीय 21 हजार रुपए एवं चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार 1 सौ रुपए रखा गया है। वहीं, इस कंपीटिशन में शाबिर खान की ओर से मैन ऑफ द सीरीज के लिए 21 सौ रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए कई अन्य पुरस्कार भी रखे गए हैं। साथ ही प्रवेश के लिए कुछ नियम शर्तें तय की गई हैं। उक्त जानकारी कांग्रेस के मीडिया सेल की ओर से दी गई है।
3 से स्व. चनेश राम राठिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में होगा महासंग्राम, सभी विभाग प्रमुख को किया आमंत्रित
