खरसिया। रविवार को राष्ट्रीय सेवक संघ खरसिया नगर का पथ संचलन संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी मात्रा में स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पथ संचलन का कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल मैदान से प्रारंभ हुआ जो विश्रामगृह के रास्ते पुरानी बस्ती चौक पहुंचा, रास्ते भर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पथ संचलन कर रहे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं पुरानी बस्ती चौक में आशा दीदीयों ने पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। काली मंदिर के रास्ते से गुजरते हुए स्वयंसेवक गुरुद्वारा द्वार से प्रवेश प्राप्त कर पोस्ट ऑफिस के पीछे का मार्ग चुनते हुए श्रीश्यामबिहारी मंदिर के रास्ते अग्रसेन चौक पहुंचे और वहां से डभरा रोड में सतत पथ संचलन करते हुए पुराने कबीर आश्रम तक पहुंचे। पुन: डभरा रोड में आकर मुख्य मार्ग स्टेशन रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे। राहों में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविशंकर वैष्णव (सेवानिवृत्ति केंद्रीय रिजर्व पुलिस) ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू होना गौरव की बात है और फिर राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़ जाना तो भारत माता के भाल की बिंदी के समान है। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे प्रांत सह प्रचार प्रमुख मनमय शर्मा ने अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रहित में समर्पित होने की प्रेरणा दी और व्यक्तित्व निर्माण तथा पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता बताई। इस अवसर पर खरसिया खंड कार्यवाहक खगेश्वर साहू एवं महंत त्रिवेणीदास जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय सेवक संघ से जुडऩा भारत माता के भाल की बिंदी समान : रविशंकर वैष्णव
खरसिया में हुआ स्वयंसेवक संघ का पथ-संचलन
