रायगढ़। शहर में सर्वत्र श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की धूम है। यहां विगत छह दशक से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से इस पावन पर्व को मनाया जाता है साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण दूर दराज से दर्शन – पूजन करने आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन कर पुण्य के भागी बनते हैं। वहीं विगत दिवस से शहर में जन्माष्टमी पर्व की रौनक देखने को मिल रही है व जगह-जगह महाभंडारा की व्यवस्था की जा रही है। धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत आज गौरीशंकर मंदिर रोड़ स्थित राधे भवन के समक्ष रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ ने दो दिवसीय महाभंडारा का आयोजन किया है। जिसका शुभारंभ आज भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व कलेक्टर बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओमप्रकाश चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर महाभंडारा का शुभारंभ किया।
जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
बीजेपी प्रदेश मंत्री श्री चौधरी ने भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद महाभंडारा में आए दूर दराज के श्रद्धालुओं को अपने हाथों से श्रद्धा का निर्माल्य दिए जिसे पाकर श्रद्धालुगण अत्यधिक पुलकित हुए। वहीं निर्माल्य देने के पश्चात श्री चौधरी ने रायगढ़ कॉपी उद्योग संघ के सभी सदस्यों को इस अभिनव नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने तमाम जिलेवासियों को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में आयोजित आज महाभंडारा में बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी, सुरेश गोयल, महेश कंकरवाल पार्षद, गोविन्द अग्रवाल अध्यक्ष, महेश अग्रवाल सचिव, पुरषोतम अग्रवाल उपाध्यक्ष, शिव गोविंद कापी,दीपक गुप्ता सीमा पेपर, रमेश अग्रवाल, ऐश अग्रवाल, अधीश रतेरिया, नटवर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुन्नु अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
रामनिवास चौक में युवक संघ का महाभंडारा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व की खुशी में शहर के रामनिवास चौक में युवक संघ के सदस्यों ने भी महाभंडारा का आयोजन किया है। जिसका शुभारंभ आज साढ़े ग्यारह बजे बीजेपी प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने किया। वहीं इस अवसर पर युवक संघ व रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास अग्रवाल व सदस्यों ने पूर्व कलेक्टर श्री चौधरी व सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील लेंध्रा का दुपट्टा व गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, समाजसेवी श्रीमती पायल अग्रवाल, ममता अग्रवाल व सभी सदस्यों ने श्री चौधरी व बटालियन डिप्टी कमांडेंट सुरेशा चौबे का गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात महाभंडारा का शुभारंभ हुआ व दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने रात तक प्रसाद ग्रहण किया व युवक संघ के इस अभिनव पहल की सभी श्रद्धालुगण बेहद सराहना कर रहे हैं।
35 साल से हो रहा महाभंडारा
राधे भवन के समक्ष आयोजित महाभंडारा की विस्तृत जानकारी देते हुए संजीवनी नर्सिंग होम के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बताया कि यह महाभंडारा विगत 35 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ के सभी सदस्यगण मिलकर भव्यता देते हैं। वहीं इस बार भी संघ की रिवायत को बरकरार रखते हुए दो दिवसीय अनवरत महाभंडारा का आयोजन किया गया है। आज महाभंडारा के पहले ही दिन सुबह ग्यारह बजे से रात तक लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं को श्रद्धा से दिया ओपी चौधरी ने निर्माल्य
रायगढ़ कॉपी निर्माता संघ की अभिनव पहल
