रायगढ़। आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सेक्टर लेबल एवं स्टेट लेबल टूनामेंट 2024- 25 के श्रृंखला अंतर्गत शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा आवंटित विविध खेलकूद विद्या प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में अन्तर – महाविद्यालयीन खो खो पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनांक 9 नवंबर को पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शासकीय महाविद्यालय सारंगढ़ में किया गया । सेक्टर लेबल के खो खो पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की टीम ने टीम के कोच क्रीड़ा प्रभारी प्रो शरद पंडा के अगुवाई में कुल 13 प्रतिभाशाली खो खो खिलाड़ी छात्रों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की टीम का सबसे पहले मुकाबला शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ की टीम से हुई जिसमें उम्दा प्रदर्शन करते हुए जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा की टीम 12 -2 जीत हासिल की।दूसरा मैच सेमीफाइनल था जो किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के टीम के मध्य हुआ जिसमें मैच ड्रा हुआ। दोबारा मैच दोनों के बीच में आरम्भ हुआ जिसमें जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की टीम ने शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुपर प्वाइंट से सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा । तत्पश्चात अंतिम चरण फाइनल मैच जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा का शासकीय एम जी कॉलेज खरसिया के बीच खेला गया जिसमें जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की टीम के प्रतिभाशाली खिलाडियों ने शानदार बेजोड़ एवं सराहनीय खेल का मुजायरा करते हुए 14- 1 के अधिक अंतर से जीत अपने नाम दर्ज कर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। अंतर- महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय विजयी टीम बनकर लौटने पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ की खो खो पुरुष टीम के कोच क्रीड़ा प्रभारी प्रो शरद पंडा एवं विजेता सभी खिलाड़ी जिनमें किशन गुप्ता(कप्तान), अखिलेश गुप्ता,तरुण सिदार, पप्पू प्रधान, संतोष सिदार, शिव प्रसाद सिदार, अंगद मिर्धा, मनोज कुमार पाव, ऋतिक चौहान ,सूरज कुमार गुप्ता अरूण मांझी , विवेक भोय , ताराचंद सिदार छात्रों का जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल , कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी एवं गार्जियन एंड गाईड स्कूल धनुहारडेरा के प्राचार्य श्री सतीश कुमार पाण्डे तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के समस्त स्टॉफ वृंद द्वारा विजेता रूपी शुभ्र तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया एवं विजेता बनने पर उन्हें बधाई एवं उज्जवल शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लिएं विजेता उप विजेता एवं बेहतरीन प्रदर्शन के मापदंडों के आधार पर भाग लिए टीमों से चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ीयों से अनुरंजित शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ की टीम बनेगी जो आगामी दिनांक 20,21 नवंबर 2024 को गवर्मेंट वी वाई टी पी जी कॉलेज दुर्ग में आयोजित होने वाले स्टेट लेबल टूर्नामेंट में भाग लेगी।