रायगढ़। एम एस पी जामगांव से रायगढ़ की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 13 एई 9034 कुकुरदा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर 11 केवी बिजली खंबे में जा टकराई जिससे खंभा टूट गया वही ट्रक पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर रवि चौहान निवासी मि_ू मुड़ा रायगढ़ को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसे हल्की चोट लगी है किंतु वह बच गया। 11 केवी विद्युत प्रवाह से किसी तरह की जन धन की हानि नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। ट्रक मालिक दादू ठाकुर ने बताया कि ड्राइवर को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति संभवत: खलासी भी साथ था दोनो ,गाड़ी से बाहर निकले । ड्राइवर के नशे मे होने की बात ग्रामीण कर रहे हैं।
अनियंत्रित ट्रक 11 केवी बिजली खंबे से टकरा कर पलटी, बाल बाल बचा ड्राइवर
