रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महादेव घाट में छठ महापर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छठ महापर्व में मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि पहली बार महादेव घाट के छठ आयोजन में शामिल हुआ. छठ महापर्व सूर्या देवता की आराधना का पर्व है, जो प्रकृति से जुडऩे और उत्साहित करने का काम करता है. उन्होंने सभी को नदियों और तालाबों के संरक्षण का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की.
सीएम साय ने कहा, छठी माता से आशीर्वाद मांगते हैं, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल तक चौतरफा विकास हुआ. 2023 में फिर से आशीर्वाद मिला है. नक्सलवाद के खिलाग मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए और शांति स्थापित करते हुए अब विकसित छत्तीसगढ़ खड़ा करने का संकल्प है. सबके सहयोग की आवश्यकता है. आज के छठ पर्व के अवसर में यही प्रार्थना है कि सूर्या देव और छठी माई का बराबर आशीर्वाद मिलता रहे।
छठ पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए संत राजीव लोचन महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि महादेव की पुत्रवधू का नाम छठी माई है. उन्होंने कहा कि छठी माई कहती हैं, ‘हम दो हमारे दो के चक्कर में मत चलो. तुम्हारे दुश्मन ‘हम दो हमारे 45’ उनके हाथ में एके-47 लेकर खड़े हैं, ‘हम 5 हमारे 75’ हाथ में पत्थर लिए खड़े हैं. तुम समय रहते शास्त्र और संतों की वाणी को गुरु मंत्र के रूप में स्वीकार करो. दो नहीं, चार बच्चे पैदा करो. जन्म देना तुम्हारा काम है और छह दिन तक रक्षा करना मेरा काम है.’
उन्होंने कहा, छठ तक जो भी सनातन धर्म में पैदा होता है, उसकी रक्षा छठी माई करती हैं. इसलिए सुहागिन माताएं छठी माता को प्रणाम करती है कोख को सुरक्षित रखना. जन्म लिए को सुरक्षित रखना उनका कम है जो जन्म ही न ले उसकी कैसी सुरक्षा होगी. इसलिए सारे हिंदू संकल्प लो कोई भी गर्भ में बच्चे की हत्या नहीं करेगा. यही संदेश छठी माई के दिन आपको दिया जाता है. संत राजीव लोचन महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ब्रह्मा कहा, जो छत्तीसगढ़ को संवारने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विष्णु बताया, जो विधर्मियों, आतंकवादियों और नक्सलियों का सफाया करने के लिए तत्पर सुदर्शन चक्रधारी हैं. वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल को महेश कहा, जो राजिम कुंभ में कुलेश्वर महादेव के परिक्षेत्र में डमरू बजाने वाले और पूरे देश के संतों को बुलाने वाले हैं.
छठ महापर्व में हुए शामिल सीएम साय
संत राजीव लोचन महाराज ने सीएम साय, रमन सिंह और बृजमोहन को बताया ब्रह्मा, विष्णु और महेश
