बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संगठन बिलासपुर के वीर आज़ाद ग्रुप द्वारा जिला मुख्यालय में 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक प्रथम इंट्राग्रुप रोवर-रेंजर समागम का आयोजन किया गया। इस समागम का उद्देश्य प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में गेट मेकिंग, दैनिक निरीक्षण, मार्चपास्ट एवं ड्रिल, म्यूजिक़ल हंगामा, प्रदर्शन नृत्य, माइम एक्ट, क्विज, कैम्प फायर, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, पी.पी.टी. मेकिंग, बैकवुड्समैन कुकिंग, समाचार रिपोर्टिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी और ब्राइडल मेकअप जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं से रोवर्स और रेंजर्स को नेतृत्व, संगठन, सृजनशीलता और समूह में कार्य करने के कौशलों को निखारने का अवसर मिला। इस शिविर में 32 रोवर्स, 32 रेंजर्स, 15 सर्विस स्काउट्स, 15 सर्विस गाइड्स, 10 यूनिट लीडर्स और 20 जिला पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों सहित कुल 124 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के माता-पिता और परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। इसी अवसर पर वीर आज़ाद ग्रुप का द्वितीय समूह दिवस समारोह भी मनाया गया। इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए श्री अनुराग कुमार सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/बिलासपुर/द.पू.म.रे., श्रीमती नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) और श्री यू. एस. एस. राव, सहायक जिला आयुक्त (रोवर) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला आयुक्त (गाइड) महोदया ने वीर आज़ाद ग्रुप के सभी सदस्यों को बिलासपुर जिला स्काउटिंग के इतिहास में समूह स्तर पर इतने बड़े कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए निरंतर अच्छे कार्य करने के लिए समूह के प्रयासों की सराहना की। वीर आज़ाद ग्रुप की इस पहल ने बिलासपुर में युवा शक्ति को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाजसेवा और स्काउटिंग के उद्देश्यों को साकार करने की आशा है।