NavinKadamNavinKadamNavinKadam
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
      • खरसिया
      • पुसौर
      • धरमजयगढ़
    • सारंगढ़
      • बरमकेला
      • बिलाईगढ़
      • भटगांव
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Reading: जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी-पीएम मोदी
Share
Font ResizerAa
NavinKadamNavinKadam
Font ResizerAa
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
    • सारंगढ़
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Follow US
  • Advertise
© 2022 Navin Kadam News Network. . All Rights Reserved.
NavinKadam > बिलासपुर > जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी-पीएम मोदी
बिलासपुर

जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी-पीएम मोदी

भरी सभा में मोदी बोले-कांग्रेस सरकार में खूब घोटाले हुए

lochan Gupta
Last updated: March 31, 2025 12:29 am
By lochan Gupta March 31, 2025
Share
17 Min Read

बिलासपुर। पीएम मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने घोटालों को लेकर जांच बिठाई। छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवांरेंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए पीएम सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाकर यूज के साथ बेच भी सकेंगे।
वहीं पीएम ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। पीएम ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाडिय़ां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है। मोदी ने भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के क्रस्स् मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
आदिवासी इलाकों में खर्च किए जा रहे 80 हजार करोड़
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं। हमने आपके लिए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभिायन शुरू किया है। इसके तहत 80 हजार करोड़ रुपए आदिवासी इलाकों में खर्च किए जा रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के करीब 7 हजार आदिवासी गांवों को फायदा हो रहा है। आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती है। पहली बार हमारी सरकार ने अती पिछड़ी आदिवासियों के लिए पीएम जन-मन योजना बनाई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में 2 हजार से अधिक बसाहटों में काम किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि देशभर में पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों में करीब 5 हजार किलोमीटर की सडक़ें स्वीकृत की गई है। इनमें आधी सडक़ें छत्तीसगढ़ में ही बनाई जानी है। यानी ढाई हजार किलोमीटर सडक़ें यहां पीएम जन-मन योजना के तहत बनेंगी।
देशभर में 12 हजार से अधिक पीएमश्री स्कूल शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है। जब सुकमा जिले के एक स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलता है, तो नया विश्वास जगता है। जब कई सालों बाद दंतेवाड़ा में फिर से स्वास्थ्य केन्द्र शुरू होता है, तो नया विश्वास जगता है। मोदी ने कहा कि ऐसे ही प्रयासों के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति का नया दौर नजर आ रहा है। अभी दिसंबर में जब मन की बात हुई। तब मैंने बस्तर ओलिम्पिक की चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर ओलिम्पिक में जिस तरह हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया। वो छत्तीसगढ़ में आ रहे बदलावों का प्रमाण है। मैं छत्तीसगढ़ के नौजवानों का एक शानदार भविष्य अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जिस प्रकार नई शिक्षा नीति को लागू कर रहा है वो बहुत ही शानदार काम हो रहा है। देशभर में 12 हजार से अधिक आधुनिक पीएमश्री स्कूल शुरू हो चुके हैं। इनमें 350 छत्तीसगढ़ में है। ये पीएमश्री स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए आदर्श बनेंगे। मोदी ने कहा कि इसे राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था का स्तर ऊपर उठेगा। छत्तीसगढ़ में दर्जनों मॉडल एकलव्य स्कूल पहले से ही शानदार काम कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अनेक स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं। आज छत्तीसगढ़ में विद्या समीक्षा केन्द्र की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा ये भी देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा कदम है। इससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर और अच्छा होगा। क्लास में शिक्षकों की विद्यार्थियों को रिअल टाइम में मदद मिलेगी। हमने आपसे किया एक और वादा पूरा किया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यहां हिन्दी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो रही है। अब गांव-गरीब आदिवासी परिवारों के युवाओं के सपनों को पूरा करने में भाषा कोई बाधा नहीं बनेगी।

मोदी के आशीर्वाद से भ्रष्टाचारी कांग्रेस को जनता ने उकाड़ फेंका- साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सडक़, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है। साय ने कहा कि कि आपने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। आपके विश्वास के कारण हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार बना पाए। साय ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास सरकार में हुआ, इसलिए स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिला। एकतरफा विजय हमें मिला।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा- खट्टर

\केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। खट्टर ने जय जोहार से लोगों को संबोधित किया। खट्टर ने कहा कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार मिलेगा और उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। 22 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनकी शुरुआत की जा रही है, जिसकी लागत 33 हजार 799 करोड़ की योजनाएं ऊर्जा विभाग से जुड़ी है। ये प्रदेश देश के विकास में अपनी भूमिका बनाने में सक्षम होगा।

दूर-सुदूर के आदिवासी क्षेत्रों में भी पहुंच रहीं अच्छी सडक़ें

मोदी ने कहा कि यहां दूर-सुदूर के आदिवासी क्षेत्रों में भी अच्छी सडक़ें पहुंच रही है। कई इलाकों में पहली बार ट्रेन पहुंच रही है। अभी मैंने यहां एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। अभी यहां कहीं पहली बार बिजली पहुंच रही है। कहीं पाइप से पानी पहली बार पहुंच रहा है। कहीं नए मोबाइल टावर पहली बार लग रहा है। नए स्कूल-कॉलेज और अस्पताल बन रहे हैं। हमारे छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है। जहां शत् प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में करीब 40 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। इससे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। मोदी ने कहा कि विकास के लिए बजट के साथ-साथ नेक नीयत भी जरूरी है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े-बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इस कारण आदिवासी अंचलों तक विकास नहीं पहुंच पाया। हमारे सामने कोयले का उदाहरण है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी मात्रा में कोयला है, लेकिन आपको जरूरत भर की बिजली भी नहीं मिल पाती थी। कांग्रेस के समय में बिजली की हालत खस्ताहाल थी। यहां बिजली के कारखानों पर उतना काम नहीं किया गया। आज हमारी सरकार नए बिजली कारखाने लगवा रही है। हम यहां सौर ऊर्जा से बिजली बनाने पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि मैं आपको एक और शानदार योजना के बारे में बताउंगा, मोदी ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। घर में बिजली पैदा करके आप कमाई भी कर सकेंगे। इस योजना का नाम पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना। मोदी ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 70-80 हजार की मदद दे रही है। यहां छत्तीसगढ़ में भी 2 लाख से ज्यादा परिवारों ने पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है। आप भी इस योजना से जुड़ेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा।
मोदी बोले- हमने बनाया है, हम ही सवांरेगे
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो गए हैं। यह साल छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। संयोग से यह साल अटलजी की जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है कि हमने बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे। मोदी ने कहा कि आज जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ, वह इसी संकल्प का हिस्सा हैं। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा, क्योंकि विकास का लाभ यहां नहीं पहुंच रहा था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाए और जो काम हुआ भी, उसमें कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं रही। हमने आपकी जिंदगी, आपकी सुविधाओं, आपके बच्चों की चिंता की है। हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पाता था। काम होते भी थे, उसमें कांग्रेस वाले घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी आप लोगों को चिंता नहीं रही। आपके जीवन की और आपके बच्चों की चिंता हमने की है। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को दी हरी झंडी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मोहभ_ा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर 2,695 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हो चुकी चार रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही 7 रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी। रायपुर और अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन शुरू होने से आम लोगों के लिए आवागमन किफायती और आसान होगा। इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 747 करोड़ की लागत से राजनांदगांव-बोरतलाव तक बिछाई गई तीसरी रेल लाइन, 353 करोड़ की लागत से मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर नई रेल लाइन, 88 करोड़ की लागत से दुर्ग-रायपुर स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के साथ ही छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरसिया-झाराडीह पांचवीं रेल लाइन, सरगबुंदिया-मड़वारानी तीसरी-चौथी रेल लाइन, दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी रेल लाइन, निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाइन, भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन चौथी रेल लाइन, राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन, और करगी रोड-सल्का रोड तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास किया।

सीएम ने पीएम मोदी को वीरांगना बिलासा देवी का भेंट किया मोमेंटो

सीएम साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा देवी केवट का मोमेंटो भेंट किया। बिलासा देवी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं सीमाओं को पार कर इतिहास रच सकती हैं। यह मोमेंटो उन्हीं मूल्यों और प्रेरणाओं का दर्पण है।
सभा में छात्रा ने पीएम को भेंट की पेंटिंग
पीएम मोदी की सभा में छात्रा मोहिनी श्रीरामला मोदी की पेंटिंग लेकर पहुंची थी। मोदी की पेंटिंग लहराते हुए घंटेभर से खड़ी थी, तभी उनकी नजर छात्रा पर पड़ी। पेंटिंग को छात्रा से लेने के लिए मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही छात्रा से चि_ी लिखने का वादा किया।

3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में किया गृहप्रवेश

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी। मोदी ने कहा कि 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था। तब हमने गारंटी दी थी। ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया। आज उनमें 3 लाख घर बनकर तैयार है। मुझे खुशी है, इसमें बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढिय़ों ने झोपडिय़ों में बेहाल जीवन बिताया है। ये उनके लिए कितना बड़ा उपहार है।

You Might Also Like

वीर सैनिकों के सम्मान में जगमगाए देश भर के रेलवे स्टेशन

तारबहार अंडरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा, सडक़ यातायात प्रारंभ

चौथी लाइन कनेक्टीविटी हेतु कुछ गाडिय़ों का परिचालन रहेगा प्रभावित

रेल कर्मचारियों में बेहतर सजगता सुनिश्चित करने संगोष्ठी का आयोजन

गर्मी व उमस से राहत दिलाने यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है ओआरएस सैशे

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Email
Previous Article ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को ठोका, बुजुर्ग की मौत
Next Article गोपाल जी मंदिर छोटे मठ में चैत्र नवरात्र आरंभ

खबरें और भी है....

सीएम हाउस में भाजपा का उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह
एबी-पीएमजेएसवाई के तहत ईलाज में छत्तीसगढ़ का चौथा स्थान
सडक़ हादसे में अड़ानी के डीजीएम की मौत
विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत -सीएम साय
रेलवे स्टेशन में ओएचई कार्य के चलते दो घंटे का रहा ब्लाक

Popular Posts

सीएम हाउस में भाजपा का उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह
मेगा हेल्थ कैंप का मिला फायदा, गंभीर एनीमिया से पीड़ित निर्मला को तुरंत मिला इलाज
स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों का शत-प्रतिशत जारी करें जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बैठक लेकर राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा
दृष्टिहीन मिथिला का मौके पर बना राशन कार्ड, शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश
डेंगू से निपटने निगम और स्वास्थ्य की टीम फील्ड पर,पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल केसेस कम, फिर भी सतर्कता जरूरी

OWNER/PUBLISHER-NAVIN SHARMA

OFFICE ADDRESS
Navin Kadam Office Mini Stadium Complex Shop No.42 Chakradhar Nagar Raigarh Chhattisgarh
CALL INFORMATION
+91 8770613603
+919399276827
Navin_kadam@yahoo.com
©NavinKadam@2022 All Rights Reserved. WEBSITE DESIGN BY ASHWANI SAHU 9770597735
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?