रायगढ़। कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए जिले भर में बैठक ली जा रही है। जहां 29 जुलाई को लैलूंगा विधानसभा के विजयपुर, उर्दना, भगवानपुर, गोरखा, पतरापाली पश्चिम पांचो वार्ड का बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ़ में रखा गया था। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही कई तरह की जानकारियां दी गई। जिसमें सभी कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे। इसमें मंडल सेक्टर के अध्यक्ष एवं मंडल सेक्टर के कार्यकारीणी का गठन किया गया। बैठक मे लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार और ब्लाक प्रभारी राजेश भारद्वाज उपस्थित रहे। इसके अलावा चक्रधरपुर, चुनचुना, मंडल में मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन के संबंध में ग्राम चक्रधरपुर में 31 जुलाई को सनातन मालाकार के यह बैठक रखी गई थी। चक्रधरपुर मंडल में शामिल किए गये पोलिंग बूथ 1, सम्बलपुरी 2, जुनवानी 3, बगुंरसिया 4, चक्रधरपुर 5, देवबहाल 6, झारगुड़ा 7, सपनाई 8, सराईपाली पूर्व 9, भगोरा 10, तिलगा 11, कोटमार 12, पतरापाली पूर्व 13, टारपाली 14 भिखारीमाल 15, बड़े अतरमुड़ा कुल 17 पोलिंग बुथ में जितने ग्राम आते हैं सभी ग्राम के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।