रायगढ़. विद्युत विभाग द्वारा एक संरक्षा गोष्ठी का आयोजन कर सभी विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ कार्य करने की जानकारी दी गई। इस दौरान विभाग के सभी अधिकारियों सहित कर्मचारी मौजूद रहे और सुरक्षा को लेकर अपनी राय व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि बिजली सुधार के दौरान हो रहे हादसे को कम करने के लिए और लाइन मैनों को सुरक्षा कवच के साथ काम करने के लिए शुक्रवार को बिजली आफिस में एक संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें अधीक्षण यंत्री मनीष तनेजा के निर्देशन में लाइन मैनों को संरक्षित तरीके से कार्य करने की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने संगोष्ठी में अपनी राय रखते हुए बताया कि बिजली की चपेट में आने से जान जा सकती है, जिससे कभी भी लाइन का काम करते समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही बिजली खंभा पर चढऩे से पहले उस क्षेत्र का लाईट बंद हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि करें, इसके बाद दस्ताना के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था से लैस होकर ही खंभा पर चढकऱ काम करे। साथ ही कार्य के दौरान मोबाइल को बंद करके रखे, क्योंकि लाईट बंद होने के बाद उपभोक्ताओं की लगातार फोन आते रहता है, ऐसे में अगर मोबाइल पर ध्यान गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसी क्रम में सभी अधिकारियों ने संरक्षा को लेकर अपनी-अपनी राय रखते हुए जानकारी दिया। ऐसे में यह संगोष्ठी करीब एक घंटा तक चला, साथ ही कार्य के दौरान लाइन मैनों को होने वाली परेशानियों को सुना गया और उसे दुर करने की बात कही गई।
संगोष्ठी के दौरान मुख्य रूप से अधीक्षण यंत्री मनीष तनेजा, कार्यपालन यंत्री आरके राव, बीआर साहू, सहायक यंत्री केके पटेल, राजेश देवांगन, जेई खिलेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही करीब 100 से अधिक लाइनमैन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विद्युत विभाग में संरक्षा गोष्ठी का हुआ आयोजन
लाइनमैनों को दुर्घटना रहित कार्य करने दी जानकारी
