रायगढ़। विगत 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर क्राइम जागरुकता शिविर का आयोजन पूरे जिले में डीएसपी अभिनव उपाध्याय और टीम के सदस्यों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया और कार्यक्रम का समापन विगत 19 अक्टूबर को किया गया था। इस साइबर क्राइम जागरुकता के कार्यों की सर्वत्र सराहना हो रही है। वहीं इस जनजागरूकता कार्यक्रम में शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड ने भी अपनी टीम के साथ सहभागिता दी थी। क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने डीएसपी अभिनव उपाध्याय और साइबर क्राइम टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि। सामाजिक इस जनजागरुकता के कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों को भी सेवा कार्य करने का सहयोग मिला। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी टीम के सहयोग के लिए आईजी संजीव शुक्ला सर ने क्लब को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व सुप्रीम कोर्ट जज प्रशांत मिश्रा सर ने भी अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों की सराहना की। इसी तरह विगत 21 अक्टूबर को हमारे लॉयंस क्लब टीम के सदस्यों ने एसपी दिव्यांग पटेल सर से सौजन्य भेंटकर टीम की ओर से हमने आभार प्रकट कर उनका स्वागत किए। उस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने कहा कि साइबर सुबह नाम से हर दिन एक मेसेज भी बनाया जा रहा है जिसे हर दिन शोसल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। जिससे बहुत लोगों को फ्रॉड से बचने में फायदा भी होने लगा है। वहीं भविष्य में भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के हर सामाजिक जनहित के कार्यों में हमारी क्लब संस्था के सभी सदस्यों का हर संभव सकारात्मक सहयोग रहेगा क्योंकि हमारा मूल प्रयोजन ही जनसेवा है।