रायगढ़। लैलूंगा तहसील से लगे 1 किलोमीटर में ग्राम पंचायत कुंजारा में छोटे झाड के जंगल मद की भूमि पर पौधरोपण करके अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लैलूंगा तहसील के कुंजारा गांव में छोटे झाड के जंगल मद की भूमि पर पटवारी हल्का नंबर 20 राजस्व निरीक्षण मंडल लैलूंगा में स्थित भूमि खसरा नंबर 273/1 रकबा 15.103 हेक्टेयर. (शासकीय भूमि) मद (छोटे झाड़ के जंगल) मद की भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है जिसमें से 0.142 हेक्टेयर भूमि पर राजेश बिश्वाल, पिता भगत राम विस्वाल जाती कोलता निवासी कुंजारा के द्वारा सीमेंट खंभा 32 नग गाड़ कर तार घेराव कर लगभग 40 नग आम का पौधा, 4 पौधा कटहल एवं आंवला का 4 पौधा लगाया गया था। जिसे 21 अक्टूबर की देर शाम लैलूंगा तहसीलदार शिवम् पांडे द्वारा कार्यवाही करते हुए तार घेराव को गिराकर कब्जा मुक्त कराया गया।
शासकीय मद की अन्य भूमि से कब हटेगा कब्जा
ग्राम पंचायत कुंजारा में लगभग 1400 एकड़ भूमि राजस्व अभिलेख में शासकीय मद की भूमि दर्ज है जिसमें बाहरी लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर बड़े बड़े आलीशान भवन निर्माण कर किराया क्वार्टर, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि संचालित कर वाणिज्यिक प्रयोजन किया जा रहा है। कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा कॉलेज परिसर, स्कूल परिसर के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी संचालित किया जा रहा है। अब देखना यह है कि राजस्व विभाग द्वारा उन सभी कब्जेदारों पर भी कार्रवाई किया जाता है या रसूखदारों के आगे प्रशासन नतमस्तक हो जाती है। ये तो समय ही बतायेगा।
लैलूंगा तहसीलदार की ताबड़तोड कार्यवाही
छोटे झाड़ जंगल मद की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त
