भटगांव। थाना प्रभारी टीका राम खटकर के नेतृत्व में व साइबर प्रभारी एवं उनकी टीम ने कन्या शाला स्कुल में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कुली बच्चीयों को व शिक्षकगणों के उपस्थिती में ऑनलाइन फ्रॉड, सायबर फ्राड जागरूकता अभियान के तहत डायल 1930 के उपयोगिता के बारे मे समझाया गया। फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। पहले ओटीपी पूछ कर ठगी करने की शिकायतें ज्यादा आती थी लेकिन वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटारशन, शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन ट्रेडिंग, यातायात के संबंध में, अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई जिसमें महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती हैं।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित बच्चों को 100 मीटर दौड़, स्लो साईकिल रेस का आयोजन कियें। जिसमें बच्चियों द्वारा बढ़ चढक़र भाग लियें। स्लो सायकल रेस मे प्रथम स्थान नेहा साहू द्वितीय दीप्ति साहू तृतीय काजल साहू, फर्राटा दौड़ में प्रथम दुजकुमारी द्वितीय. गौरी और तीसरे पर.काजल स्थान प्राप्त किये। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड व कॉपी पेन एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।