सारंगढ़। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने जिला संयोजक फकीरा यादव प्रभारी पर्यवेक्षक लैलून कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित 3 दिवसीय आंदोलन का समापन आज हजारों की संख्या में विशाल जंगी रैली एवं ज्ञापन के साथ सफल रहा। पूरे छत्तीसगढ़ मे आंदोलन का समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी ने पूरे 3 दिन तक आंदोलन मे बढ़ चढक़र हिस्सा लिए जिससे पूरे छत्तीसगढ़ मे सभी विभाग मे कामकाज ठप रहे। अंतिम दिवस सैंकड़ो की संख्या में समस्त विभाग कर्मचारियों अधिकारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। जंगी रैली उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री टंडन को सौंपा गया, जिसमें कर्मचारियों-अधिकारियों की लंबित एवं उपेक्षित मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की गई। फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि यदि शासन द्वारा मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गई तो आगामी दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक एवं उग्र रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर फेडरेशन पदाधिकारियों ने तीन दिवसीय आंदोलन को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा करते हुए समस्त कर्मचारी अधिकारियों से आगे के आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के अधिकार, सम्मान एवं न्याय के लिए है और इसे अंतिम लक्ष्य प्राप्त होने तक जारी रखा जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, फेडरेशन के फकीरा यादव जिला संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलून कुमार भारद्वाज जिला प्रभारी पर्यंवेक्षक लोकेन्द्र नाथ पटेल जिला कोषाध्यक्ष छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, योगेश चंद्रा जिला उप संयोजक शैलेश यि़ला जिला सरक्षक रविशंकर तिवारी जिला सचिव दीपक तिवारी जिला महासचिव, पुरुषोत्तम स्वर्णकार जिला प्रवक्ता,नन्द किशोर पटेल सुभाष चौहान, राज कुमार पटेल,बलभद्र पटेल, संतोष पटेल, बृज भूषण पटेल, जीवन यादव, श्रीमती कामिनी डनसेना, विमल अजगले, आरके साहू, अनिल चौहान, दीपेश जायसवाल, छविलाल चौहान, राम तिवारी, प्रमोद महेश, दिनेश अनंत, अनुसूया मल्होत्रा, विशेश्वर खरे, राजकुमार जांगड़े, रोहित सिदार, विजय भारती, भुवन चौहान, महजुत दीपक, भूषण राय, नेतराम रात्रे, सुभाषनी पंडा, चंद्रकांति साहू, यज्ञ सैनी प्रधान, दीपिका कुर्रे, गीता भारती,महंगू भारद्वाज, सुकलाल मिरी, मोहन जागड़े, गजेंद्र चौहान, भूपेंद्र मनहर, संदीप मिंज, भूपेंद्र जागड़े, राकेश पटेल, सुभाष पटेल, नीलम लकड़ा, दीपक महेश, मीना कुर्रे, थानेश्वर चंद्रा, विक्रम दास महंत, रोशन लाल देवांगन, राघवेंद्र जलतरे, प्रदीप कुमार यादव, बीरबल, करम सिंह राठिया, अजय पोबिया, शिवकुमार देवांगन, प्रकाश साहू, चेतराम राम यादव, बीके दुबे, रामेश्वर, हीराधार राठिया, निरंजन अजय देवगन, दयाशंकर, रंजीत वर्मा, कमल कांत स्वर्णकार, नान्हे बाबू, भूपेंद्र, मनोहर जगत, दिनेश कनौजे, प्रकाश डनसेना, भुवन चौहान, महजूद दीपक, विजय भारती, हेमलाल, भरत राम भगत आदि पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने निकाली जंगी रैली, कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन



