बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड लंबे समय से वक्फ संपत्तियों का किराया नहीं पटाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में है. बिलासपुर जिले के चाटापारा इलाके में 42 किरायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है. अब सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से किराया देना होगा. वहीं पुराने बकाया किराए को चार किस्तों में चुकाने के निर्देश दिए जाएंगे। वक्फ बोर्ड के पास छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले में संपत्ति है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी किराएदारों को बुलाकर नया किराया दर और एग्रीमेंट करवाया। इस पूरी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने कहा कि नया वक्फ बिल मुसलमान की तरक्की का बिल है. अब गरीब मुसलमान की तररकी होगी. पहले बिलासपुर में किराया 23000 महीने की आमदनी थी. आज इस निर्णय के बाद आमदनी 5 लाख 40 हज़ार हो जाएगी।
वक्फ बोर्ड : 42 किराएदारों का कराया नया एग्रीमेंट
4 किस्तों में पुराना किराया चुकाने के निर्देश

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
