रायगढ़। राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के द्वारा 16 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित नौकरी दो नशा नहीं कार्यक्रम में शामिल होने आज युवाओं का जत्था प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में दिल्ली रवाना होगा।
युवक कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु के नेतृत्व में दिल्ली रायशीना रोड में केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध पूरे देश भर में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन नौकरी दो नशा नहीं कार्यक्रम में शामिल होने पूरे देश और प्रदेश भर के युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पदाधिकारीगण दिल्ली कूच कर रहे है इसी में रायगढ़ से भी प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय जी की अगुवाई में जिले से भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज ट्रेन से दिल्ली प्रस्थान करेंगे और उक्त कार्यक्रम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उक्तशाय की जानकारी युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने दी।
नौकरी दो नशा नहीं कार्यक्रम में शामिल होंगे राकेश पांडेय
