रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं कीर्तन महासम्मेलन 2023 के संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के नेतृत्व में कीर्तन सम्मेलन का सिलसिला रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार जारी है। रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुर्डा में सातवें कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पूर्वांचल क्षेत्र सहित पुसौर सरिया और रायगढ़ के हजारों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के सम्मान समारोह में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों का मेरे प्रति भरोसा और विश्वास ही मेरी ताकत है। मेरा पूरा परिवार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 सितंबर को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 23 सितंबर को नाम यज्ञ प्रारंभ हुआ और 24 सितंबर को विशाल आम सभा एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आमसभा में सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे शंकर अग्रवाल का ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भव्य आत्मीय स्वागत किया गांव के ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली तथा कलश सजाकर शंकर लाल अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सरोज गुप्ता लोईग, ऋषिकेश गुप्ता कुकुर्दा, कीर्तन गुरु प्रसन्न जी, रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू मिश्रा रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल महापल्ली के प्रभात मिंज सहित और कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभा को संबोधित करते हुए शंकर लाल अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण परिवेश एवं सामाजिक संस्कृति को प्रोत्साहित करने के मुहिम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की है।
कार्यक्रम के दौरान टीकाराम पटेल, जयदेव ठाकुर, मंगलू खम्हारी, खेदु राम सिदार, रवि शंकर प्रधान, नारायण सा, पद्मऩ गुप्ता, तोष राम नायक, रूपधर यादव, गिरधारी प्रधान, जगत राठिया, घासी यादव, हेमसागर मिश्रा, ठंडाराम भोय, नेपाल प्रधान, गोसाई राम प्रधान, नेत्रानंद गुप्ता, लक्ष्मण पटेल, विद्यानंद पटेल सहित कई वरिष्ठ नागरिकों का कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़े संख्या में क्षेत्र के कीर्तन कलाकार भी पहुंचे जिसमें कोटरापाली, छीच, विश्वनाथपाली, लोइंग, कोसमपाली, महापल्ली, कलमीडीपा, मिडमिडा, जुर्डा सहित दर्जनों गांव के कलाकार शामिल हुए।
सरिया क्षेत्र के बोंदा और पुसौर में होगा सम्मेलन
कांग्रेस नेता शंकर लाल अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे हैं मुहिम के तहत क्षेत्र के कीर्तन कलाकारों को शासन स्तर पर पंजीयन कराए जाने तथा सनातन संस्कृति के कीर्तन को बृहद मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य के तहत सामाजिक संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने का मुहिम चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक सात सम्मेलन रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग इलाकों में हो चुका है। अब आठवां सम्मेलन सरिया क्षेत्र के बोंदा में दिनांक 27 सितंबर दिन बुधवार को और 9 वा सम्मेलन पुसौर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 29 सितंबर दिन शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।
टिकट मिलने पर जिताने का दिया आश्वासन
कीर्तन सम्मेलन के संयोजक शंकर लाल अग्रवाल जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष भी हैं उन्होंने कांग्रेस पार्टी से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग भी की है कार्यक्रम के दौरान मंच से वक्ताओं ने आम सभा को संबोधित करते हुए शंकर लाल को टिकट मिलने पर चुनाव जिताने का आश्वासन भी दिया है। विदित हो कि रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत 200 से अधिक कीर्तन पार्टी हैं और शंकर लाल एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने कीर्तन के कलाकारों के बारे में सोचा है उन्हें शासन से जोडऩे के लिए बाकायदा मुहिम चलाकर छत्तीसगढ़ शासन के चिन्हारी में कलाकारों का पंजीयन करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे एक सकारात्मक संदेश कीर्तन से जुड़े लोगों के बीच में है लोग अब शंकर लाल अग्रवाल को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।