रायगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव, डीएमसी आलोक स्वर्णकार तथा अंग्रेजी माध्यम नोडल अधिकारी वीर सिंह के मार्गदर्शन में ‘मिशन परीक्षा- गृहकार्य एवं लेखन शैली विकास अभियान’ अत्यंत प्रभावशाली रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों में नियमित लेखन अभ्यास, उत्तर प्रस्तुतीकरण, सुव्यवस्थित लिखावट, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास विकसित करना है। नोडल अधिकारी वीर सिंह ने कहा कि बच्चों में लेखन शैली विकसित करना आज के टेक्नोलॉजी युग में अत्यंत आवश्यक हो गया है, क्योंकि बच्चे मोबाइल और डिजिटल माध्यम पर अधिक निर्भर हो रहे हैं और लिखने का अभ्यास कम होता जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने के लिए लेखन अभ्यास अनिवार्य है, इसी कारण विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रतिदिन लेखन आधारित गतिविधियाँ कराई जा रही हैं तथा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ब्लूप्रिंट आधारित तैयारी अनिवार्य रूप से कराई जा रही है। विद्यालय में प्रत्येक शनिवार ‘मिशन परीक्षा दिवस’ आयोजित किया जाता है जिसमें ब्लूप्रिंट आधारित टेस्ट लिए जाते हैं। प्रतिदिन दो ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न लिखना व याद करना अनिवार्य किए जाने से विद्यार्थियों की लिखावट, गति, सटीकता, विषय समझ और परीक्षा आत्मविश्वास में लगातार वृद्धि हुई है। कमजोर बच्चों के लिए संचालित रेमेडियल क्लास ने नन्हे–मुन्ने विद्यार्थियों की अक्षर पहचान, शब्द निर्माण, वाक्य लेखन और लिखावट में उल्लेखनीय सुधार किया है। पूरे सप्ताह अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र–छात्राओं का प्रार्थना सभा में सम्मान किया जाता है, जिससे बच्चों में प्रतियोगिता और सीखने का उत्साह बढ़ रहा है। प्राइमरी मिशन परीक्षा प्रभारी नम्रता पांडा, मिडिल मिशन परीक्षा प्रभारी ममता पटेल तथा सेकेंडरी मिशन परीक्षा प्रभारी सरिता प्रसाद मैम ने बताया कि उन्होंने पूरे सप्ताह बच्चों की लिखावट जाँची और पाया कि बच्चों की लिखावट तथा उत्तर प्रस्तुतीकरण में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर अभ्यास में जुड़ रहे हैं। इस मिशन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों विजया लक्ष्मी साहू, रश्मि चौधरी, अलका तिवारी, नम्रता पांडा, जसिंता बड़ा, दीपक पटेल, नितेश साव, शुभम लोहिया, सौम्या मैम, प्रतिभा मैम, सोनू मिश्रा, मिथुन पटेल तथा दीप्ति गुप्ता का योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है। पूरे अभियान का शैक्षणिक नेतृत्व अंग्रेजी माध्यम ॥.ह्र.ष्ठ. सावित्री पटेल मैम द्वारा किया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय में अनुशासन, अध्ययन संस्कृति, लेखन शैली, ब्लूप्रिंट आधारित अभ्यास तथा कॉपी जाँच व्यवस्था में अत्यंत सकारात्मक और उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। ‘मिशन परीक्षा अभियान’ विद्यालय में अध्ययन गुणवत्ता, लेखन कौशल और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई दिशा और नई ऊँचाई दे रहा है तथा यह पहल आने वाली परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रही है।



