रायगढ़। सप्ताहभर पहले दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक की चालक युवती की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक चालक युवक ने उपचार अस्पताल में दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम तड़ोला निवासी राहुल किसान पिता प्रेमलाल किसान (19 वर्ष) आईटीआई का छात्र था, और उसका पिता रोजी-मजदूरी करता था। ऐसे में राहुल को भी समय मिलता था तो अपने पिता के कामों में हाथ बटांते रहता था। ऐसे में प्रेमलाल ने विगत 22 अगस्त को राहुल से कहा कि लामीदरहा में सेटरिंग का काम करना है, जिससे जाकर देखे, ऐसे में राहुल ने तड़ोला निवासी अपने दोस्त रवि किसान को साथ बाइक क्रमांक सीजी-11 एफ 8715 से सुबह करीब 10.30 बजे लामीदरहा निकल गया। जहां काम देखने के बाद दोनों दोस्त दोपहर करीब डेढ़-दो बजे के आसपास अपने घर आने के लिए निकले थे। इस दौरान लामीदरहा मेन रोड में ही आ रहे थे कि सामने रेगड़ा निवासी नेहा गुप्ता पिता रोहित गुप्ता (19 वर्ष) भी अपनी सहेली को प्लेटिना बाईक में बैठाकर आ रही थी। जिससे दोनों बाइकों की रफ्तार तेज होने के कारण आपस में टक्कर हो गया। यह टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों बाइक में सवार युवक-युवती सडक़ में फेका गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई थी। ऐसे में राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने चारों युवक-युवतियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही नेहा गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल किसान को गंभीर चोट लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रेफर कर दिया, वहीं बाइक सवार एक युवक व एक युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दौरान राहुल के परिजनों ने उसे रायपुर न ले जाकर अपेक्स अस्पताल में भर्ती करा उपचार करा रहे थे। जहां बुधवार को रात करीब 12.30 बजे राहुल की मौत हो गई। गुरुवार को सुबह घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सप्ताहभर पहले हुआ था हादसा
इस संंबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना सप्ताहभर पहले हुई थी, जिससे बाइक चालक युवती की तो उसी दिन मौत हो गई, वहीं युवक सप्ताहभर तक अस्पताल में उपचार कराने के बाद दम तोड़ा है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के बाइक की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे टक्कर होने से दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बाइक में सवार रवि किसान तो अस्पताल से घर पहुंच गया है, लेकिन उसे भी घटना के बारे में कुछ खास याद नहीं आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसके भी सिर में गंभीर चोट आई है।
दो बाइक में भिड़ंत से घायल युवक ने दम तोड़ा
* इसी हादसे में 8 दिन पूर्व युवती की हो चुकी है मौत * एक युवक का अब भी उपचार जारी
