रायगढ़। अज्ञात कारण से ग्रामीण ने अपने पड़ोसी को डंडे से इस कदर पीटाई कर दिया कि कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम किलकिला निवासी पुरुषोत्तम पैकरा ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि विगत 11 जून को दोपहर करीब ढाई बजे खाना खाकर अपने घर में आराम कर रहा था। इस दौरान उसका पड़ोसी भोगसिंह अपने घर में बचाओ-बचाओ करके चिल्ला रहा था। जिससे पुुरुषोत्तम पैकरा जाकर देखा तो उसी गांव का महेश पैंकरा डंडेे से उसकी पिटाई कर रहा था, जिससे पुरुषोत्तम पैकरा ने उसके हाथ से डंडा छिन लिया, जिससे महेश मौका देखकर वहां से भाग गया। ऐसे में पुरुषोत्तम पैकरा उसके परिजनेां को घटना की सूचना दिया और देखा कि भोगसिंह के सिर व दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने से काफी खून निकल रहा था, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी महेश पैकरा के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।