रायगढ़। नवरात्रि पर्व के अवसर पर रामचरितमानस गायन के माध्यम से लोगों के बीच श्रद्धा भक्ति भावना को प्रसारित करते हुए रायगढ़ मानस मंच द्वारा आपसी समरसता का संदेश दिया गया रायगढ़ मानस मंच के संयोजक भोजराम पटेल के अगुवाई में प्रतिष्ठित तबला वादक कला गुरु उग्रसेन पटेल एवं हारमोनियम बैंजो के दक्ष कलाकार नवरतन बिंझवार के साथ विभिन्न मंचों पर रामचरितमानस कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया गया।
विदित कि रामनवमी पर्व के अवसर पर ग्रामीण अंचल में प्रतिदिन रात्रिकालीन विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के बीच धार्मिक सद्भावना का प्रसार किया गया जिसके अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंच ग्राम कुलबा (नवरंगपुर) के सार्वजनिक दुर्गा समिति ग्राम साल्हेपाली (तारापुर) सारंगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम झीलगीटार बरमकेला विकासखंड के ग्राम देवगांव में माँ तारिणी सेवा समिति दुर्गा मंच में संगीतमय रामचरित मानस गायन करते हुए मानस प्रवक्ता भोजराम पटेल एवं मानस मंच के कलाकारों द्वारा भगवान भोले शंकर एवं मां पार्वती की महिमा का गुणगान रामचरितमानस के शिव पार्वती संवाद प्रसंग से लेते हुए प्रस्तुत किया गया। व्याख्याता एवं मानस प्रवक्ता भोजराम पटेल ने श्री रामचरितमानस के माध्यम से राम कथा का वाचन करते हुए बताया कि भगवान भोले शंकर ने श्रीराम की कथा को रच कर अपने मस्तिष्क में रखा था और उचित समय आने पर इसे माँ पार्वती अर्थात शिवा के प्रति व्यक्त किया था रचि महेश निज मानस राखा-पाई सुसमय शिवा सन भाखा। रामकथा को सकल लोक जग पावनी गंगा बताकर भगवान भोलेशंकर ने इस कथा को जनजन तक पहुंचाने के लिए माँ पार्वती को धन्य धन्य गिरिराज कुमारी-तुम समान नहीं कोऊ उपकारी, कहकर राम कथा का वाचन किया। राम कथा के साथ साथ जीवन उपयोगी प्रेरक प्रसंग हास्य कथा छत्तीसगढ़ी गीत भजन व प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से मानस मंच के कलाकारों की प्रभावी प्रस्तुति पर ग्रामीण भक्तजन भाव विभोर होते रहे। कथा वाचक द्वारा बताया गया कि रामकथा के प्रथम श्रोता माँ पार्वती और प्रथम वक्ता भगवान भोलेशंकर है इसलिए दुर्गापूजन के अवसर पर रामकथा का आयोजन एवं उत्तम एवं पुण्य फलदायी कार्यक्रम है।
देवगाँव में स्थानीय कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति
ग्राम देवगाँव में माँ तारिणी सेवा समिति के सौजन्य से सार्वजनिक दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित मानस गायन में संगतकार गोरेलाल नायक (हारमोनियम) गणेशराम निषाद (वायलिन) एवं तेजराम निषाद ( तबला) द्वारा संगत देने के साथ संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी गयी वहीं स्थानीय कलाकार तेजराम साहू के भजन व मानस गायन में व्याख्याता राजाराम साहू द्वारा रामायण की टीका कर श्रोताओं को मानस कथा प्रसंग से जोड़ा गया। विदित हो कि नवरात्र के भदे र पर ग्राम देवगाँव में सात दिवसीय मानस कथा प्रवचन का कार्यक्रम अयोध्या से पधारी कथावाचिका वैदेही प्रिया के व्यासत्व में सम्पन्न हुआ।
नवरात्रि के अवसर पर रायगढ़ मानस मंच की विविध प्रस्तुति
ग्राम कुलबा, साल्हेपाली, झीलगीटार एवं देवगाँव में रामचरित मानस गायन
