रायगढ़। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को मनाया गया इस अवसर पर फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल की ओर से कमला नेहरू पार्कए चक्रधरनगर, रायगढ़ में सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक पर आये हुए 140 लोगों का नि:शुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं बी.एम.आई. जांच किया गया।
इस तारतम्य में फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉण् रूपेश श्रीवास्तव ने हृदय को सुरक्षित कैसे रखेंए हृदय से संबंधित होने वाले रोग इत्यादि के बारे में ओ.पी. जिंदल स्कूल के लगभग 1200 बच्चों को स्वास्थ्य परिचर्चा के माध्यम से संदेश दिया और इसके साथ.साथ उनके घर के अन्य सदस्यों माता.पिता में हृदय रोगों के लक्षण एवं उससे संबंधित सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रायगढ़ एवं आसपास के लोगों में हृदय रोग संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सुबह 9 से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हृदय रोग संबंधी जांचए ई.सीण्जीण्ए 2डी ईकोए लिपिड प्रोफाइल और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डाइटिशियन द्वारा नि:शुल्क परामर्श से 87 लोग लाभान्वित हुए।
हृदय रोग संबंधित बीमारियों से बचने के लिए हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें खान.पान क्या लेना चाहिए क्या नहीं लेना चाहिए इत्यादि के बारे में डाइटिशियन ने प्रतीक्षा कक्ष में फूड स्टॉल में प्रारूप के माध्यम से विस्तार से बताया। फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अजय गुप्ता द्वारा यह बताया गया कि फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल में हम लोगों को बहुत ही कम दर में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराते हैं और हमारे हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा हेतु अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के अंत में अस्पताल के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रेमनाथ साहू जी द्वारा यह बताया गया कि जे.एस.पी. फाऊंडेशन अंतर्गत फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल ए रायगढ़ एवं आस पास के क्षेत्र के आयुष्मान भारत कार्डघारी एवं गरीब मरीजों का एंजियोग्राफीए एंजियोप्लास्टीए पेसमेकर इम्प्लांटेशन एवं अन्य हृदय सम्बन्धी रोगों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है।
ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल ने मनाया हृदय दिवस
