भटगांव। नपं में सप्ताह से चल रही संगीतमय परमेश्वरी महापुराण कथा का समापन हो गया है। यजमान गुलाब चंद देवांगन व सहपरिवार के संकल्प से 10 नवंबर से आरंभ हुई यह कथा 16 नवम्बर को गोत्र उत्पत्ति की पावन कथा के साथ पुर्णहूति पर पहुंची। सात दिनों तक चले इस आयोजन में श्रद्धालु और पूरे देवांगन समाज की अपार भीड़ उमड़ी रही। प्रतिदिन कथा स्थल पर भक्तगण आरती, भजन और प्रवचन के माध्यम से भक्ति की रस में सराबोर होते रहे। कथा का श्रवण माता की नगरी चंद्रपुर के युवा कथा वाचक छोटू भूपेंद्र देवांगन के श्रीमुख से हुआ, जिन्होंने अपने सारगर्भित प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मोहित कर लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भक्तिगीतों और प्रसंगों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। वहीं कथा के दौरान मंच सज्जा, पंडाल व्यवस्था और दिन प्रतिदिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था में देवां. समाज के सदस्यों की भूमिका रही।
जिलाध्यक्ष व नपं उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नगर अध्यक्ष निरंजन देवांगन, अजय देवांगन मुकुंद चंद देवांगन, गुलाब चंद देवांगन, त्रिलोक देवांगन, योगेश देवांगन, ज्ञानेश्वर देवांगन सहित समाज के युवाओं और महिलाओं ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। माँ परमेश्वरी महोत्सव व कथा भटगांव नगर व जिले के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा।जहाँ आसपास के देवांगन समाज के सैकड़ो स्वजातीय परिजन इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे तन मन धन से सहयोग प्रदान किये और 7 दिन तक परिवार और रिश्तेदार सहित भारी संख्या मे शामिल हुए। आयोजन के अंतिम दिन 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे माता परमेश्वरी की भव्य झांकी, डीजे बाजे गाजे और काली माता की टीम की भव्य प्रस्तुति के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन हेतु बड़े तालाब पहुंची जहां माता की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, पार्षद देवेंद्र यादव, पत्रकार के. पी. पटेल,योगेश केशरवानी, धर्मेंद्र साहू, रुपनारायण सिँह राजपूत, उमा धीवर, राम दुलार साहू, सुरेश रघु,योगेश देवांगन, योगेश जायसवाल, संदीप पटेल, मोनू यादव इत्यादि सम्मिलित हुए।शोभायात्रा में देवांगन समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, बालक बालिकाएं और हजारों भक्तजन पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुएं।
शोभायात्रा के साथ माता परमेश्वरी महापुराण का समापन



