बिलासपुर। मंडल के बापू खोली कॉलोनी में गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क ‘वर्षा वाटिका’ का उद्घाटन मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल सेक्रो की कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या रंगाराव, संयुक्त सचिव श्रीमती विनिता जैन सहित कालोनी के बच्चे तथा नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस वाटिका के शुभारंभ से कॉलोनी के निवासियों में भी उत्साह का माहौल है और बच्चों में खुशी का संचार हुआ है। चिल्ड्रन पार्क ‘वर्षा वाटिका’ का निर्माण बापू खोली कॉलोनी में बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए किया गया है, जिसमें बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु आधुनिक झूले मंडल सेक्रो द्वारा लगाए गए हैं जिससे कि बच्चे इसका भरपूर आनंद ले सकें। इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात अग्रज नाट्य दल द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़-नाटक की जीवंत प्रस्तुति से स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा, इस वाटिका का उद्देश्य न केवल बच्चों को खेलने की जगह प्रदान करना है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास को भी प्रोत्साहित करना है। ऐसे पार्क बच्चों के लिए सुरक्षित और खुशहाल माहौल प्रदान करते हैं, जो उनके समग्र विकास में सहायक होते हैं। श्रीमती पाण्डेय ने पार्क की देखभाल और सफाई बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया और सभी से इस सामुदायिक संपत्ति का ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होने कचरा प्रबंधन विषय पर भी विस्तार से समझाया। इसमें बताया गया कि गीला कचरा व सूखा कचरे को अलग कर किस प्रकार से उसका उपयोग खाद के रूप में किया जा सकता है।
नवनिर्मित ‘वर्षा वाटिका’ का श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय ने किया शुभारंभ
