बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में 14 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राजभाषा पखवाड़ा 2024 मनाया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज 23 सितंबर 2024 को मंडल सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता, डॉ देवधर महंत, वरिष्ठ साहित्यकार के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती बेला महंत, साहित्यकार एवं सहायक प्राध्यापक के विशिष्ट आतिथ्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक -ढ्ढ श्री योगेश कुमार देवांगन तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में रामाधारी सिंह दिनकर जयंती एवं राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया 7 इस अवसर पर साहित्य प्रेमी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अतिथियों के स्वागत पश्चा्त अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं रामाधारी सिंह दिनकर जयंती के छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजभाषा विभाग द्वारा रामाधारी सिंह दिनकर जयंती के जीवन एवं कृतित्व को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती बेला महंत ने अपने संबोधन में कहा की साहित्य जीवन की अभिव्यक्ति होती है उन्होने दिनकर जी को जन कवि की उपाधि देते हुये उनके कृतित्व एवं साहित्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में दिनकर जी को राष्ट्र कवि की संज्ञा देते हुये उनके राष्ट्र प्रेम एवं ओजपूर्ण रचनाओं पर प्रकाश डाला तथा उन्होने युवाओं को प्रेरित करने वाली उनकी कविताओं के कुछ महत्वपूर्ण अंशों का पाठ किया। साथ ही उन्होने इस प्रकार के जयंती कार्यक्रम को मनाने के लिए मंडल राजभाषा विभाग की प्रशंसा की तथा मंडल रेल प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अतिथि साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हम साहित्यकारों की जयंतियां मनाकर उनकी कृतियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं जो उन्होंने अपने उत्कृष्टतम साहित्य के माध्यम से समाज को दिया है । उन्होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आज के इस कार्यक्रम के लिए राजभाषा विभाग की सराहना करते हुये कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें । उन्होने दिनकर जी की प्रसिद्ध कृति उर्वशी का वर्णन किया । साथ ही उनकी रचना कुरुक्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण अंशों का मार्मिक ढंग से पाठ किया 7 आज के इस कार्यक्रम में हिंदी साहित्य जगत में अपना परचम लहराने वाले बिलासपुर शहर के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों को सुनने का अवसर मिला, इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया ।
रेलवे बिलासपुर में दिनकर जयंती एवं राजभाषा संगोष्ठी आयोजित
