सारंगढ़

गांधी जयंती पर उपजेल में प्रतियोगिताएं संपन्न

सारंगढ़। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रा. रायगढ़ जितेन्द्र जैन के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अंकिता मुदलियार के मार्गदर्शन में अपरजिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमित राठौर अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसटीएससी (पांस्को एक्ट) सारंगढ़ ध्रुव राज ग्वाल न्यायिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में उपजेल में बापू गांधी जी की जयंती पर वादविवाद, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में 25 विचाराधीन बंदियो ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान नान्हू दास मानिकपुरी, द्वितीय हेमानंद सारथी तृतीय चंद्र कुमार बंजारा रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 16 विचाराधीन बंदियो ने भाग लिया, जिसमें कृष्ण कुमार साहू प्रथम, संदीप आदित्य द्वितीय, सुरेश दास महंत तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सिर्फ पांच लोगों ने भाग लिया जिसमें मदन निषाद को प्रथम स्थान दिया गया, साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुल 16 लोगों ने भाग लिया जिसमें अजीत बरिहा प्रथम, रवि शंकर लहरें द्वितीय, आर्यन कुर्रे, तृतीय प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में उपजेल से श्याम लाल जांगड़े सजेअ. श्रवण कुमार पैकरा मुख्य प्रहरी भुवनेश्वरी सिंह, विजय आंचल, संतोष वर्मा, निलेश साहू,योगेश कुमार कुर्रे प्रहरी, टीकाराम भृत्य, तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से नारद श्रीवास प्रबंध कार्यालय थाना कोसीर का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button